कनाडा की वित्त मंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है.
उन्होंने सोमवार को प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को लिखे एक पत्र में अपने इस्तीफे़ की घोषणा की है जिसे उन्होंने सोशल मीडिया वेबसाइट एक्स पर शेयर किया है.

इस पत्र में उन्होंने लिखा है, “प्रिय प्रधानमंत्री, सरकार में सेवा करना, कनाडा और कनाडा के लोगों के लिए काम करना मेरे जीवन का सम्मान रहा है. हमने साथ मिलकर बहुत कुछ हासिल किया है.”
“शुक्रवार को, आपने मुझसे कहा कि आप अब मुझे अपना वित्त मंत्री नहीं बनाना चाहते हैं और आपने मुझे कैबिनेट में दूसरा पद देने की पेशकश की. काफ़ी विचार करने के बाद, मैं इस नतीजे पर पहुंची हूं कि मेरे लिए कैबिनेट से इस्तीफ़ा देना ही एकमात्र ईमानदारी भरा क़दम है.”
उन्होंने ये भी लिखा, “पिछले कुछ हफ़्तों से आपके और मेरे बीच में कनाडा के भविष्य को लेकर असहमति बनी हुई है. आज हमारा देश एक गंभीर चुनौती का सामना कर रहा है. अमेरिका में आने वाला प्रशासन आक्रामक आर्थिक राष्ट्रवाद की नीति अपना रहा है, जिसमें 25 फ़ीसदी टैरिफ़ की धमकी भी शामिल है. हमें उस ख़तरे को बेहद गंभीरता से लेने की ज़रूरत है.”