अरविंद केजरीवाल के मुख्यमंत्री रहते उनके सरकारी आवास पर कथित रिपोर्ट पर बीजेपी और आम आदमी पार्टी में ज़ुबानी जंग तेज़ हो गई है.
भारतीय जनता पार्टी के नेता और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने शनिवार को दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर जवाब देने से बचने का आरोप लगाया.
केंद्रीय मंत्री ने कहा, “कहां गए वो केजरीवाल जो कांग्रेस का घोटाले का जवाब मांगते थे और आज अपने घोटालों का जवाब देने से बच रहे है… कैग की रिपोर्ट क्यों नहीं पेश की.”
उन्होंने कहा, “आज न इनके पास जवाब है टूटी-फूटी सड़कों का, दिल्ली में गंदे पानी और न बढ़ते हुए बिजली बिलों का जवाब है. इसका भी जवाब नहीं है कि आम आदमी पार्टी का कौन चेहरा होगा. किसी बात का जवाब इनके पास नहीं है.”
उन्होंने कहा, “अगर इनकी पॉलिसी इतनी अच्छी तो अरविंद केजरीवाल ने इसे वापस क्यों लिया? और अगर आपको डर नहीं हैं तो आपने कैग की रिपोर्ट सदन में पेश क्यों नहीं किया?”
आम आदमी पार्टी का आरोप
कथित कैग रिपोर्ट को आधार बनाकर बीजेपी केजरीवाल को घेरने की कोशिश कर रही है. जबकि आम आदमी पार्टी के राज्य सभा सांसद संजय सिंह ने कैग रिपोर्ट पर ही सवाल उठाया है.
संजय सिंह ने कहा, “कहां है कैग रिपोर्ट, क्या आपने देखा है. यह रिपोर्ट बीजेपी के दफ़्तर में तैयार की गई है.”
उन्होंने ये भी आरोप लगाया, “बीजेपी ने सीएम आवास को लेकर यह अफ़वाह फैलाई थी कि वहां सोने का टॉयलेट, स्विमिंग पूल और एक मिनी बार मौजूद है. ऐसी भ्रामक बातें जनता को गुमराह करने के उद्देश्य से की जाती रही हैं.”
‘शीशमहल’ बनाम ‘राजमहल’ के आरोप
दिल्ली विधानसभा चुनाव नज़दीक है और इस बीच आम आदमी पार्टी और बीजेपी के एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप चरम पर हैं.
8 जनवरी को संजय सिंह ने बीजेपी के ‘शीशमहल’ आरोपों के ख़िलाफ़ प्रधानमंत्री आवास को ‘राजहमल’ कहा था.
वो पत्रकारों के साथ प्रधानमंत्री आवास के बाहर तक पहुंच गए. उन्होंने दावा किया था कि बीजेपी के आरोपों की पोल खोलने के लिए मुख्यमंत्री आवास में पत्रकारों को लेकर जाएंगे और फिर प्रधानमंत्री आवास भी जाएंगे.
लेकिन बाद में उन्होंने कहा था कि सुरक्षा बलों ने उन्हें दोनों जगहों पर जाने से रोक लिया.
दिल्ली विधानसभा चुनावों की तारीख़ की घोषणा हो गई है. चार फ़रवरी को मतदान होगा और आठ फ़रवरी को नतीजे आएंगे.