तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर साधा निशाना बोले– बिहार में स्वास्थ्य सेवा का ढांचा पूरी तरह से ध्वस्त हो गया

बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था की स्थिति कैसी है, इसकी तस्वीर आए दिन सामने आती रहती है. हालांकि, सरकार लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने की बात स्वीकारती है. इस बीच, कोरोना (Corona) और बाढ़ (Flood) से कराह रहे बिहार की स्थिति को लेकर, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) बार-बार सरकार पर अपने सवालों के जरिए निशाना साध रहे हैं.

इसी क्रम में, तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर बिहार की स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) पर निशाना साधा है. तेजस्वी ने लिखा, ‘बिहार में स्वास्थ्य सेवा का ढांचा पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है. अपंग स्वास्थ्य सेवा प्रणाली ने लाखों लोगों के जीवन को खतरे में डाल दिया है. 15 साल के सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सुशील मोदी का अब अपनी बेशर्म विफलताओं पर क्या कहना है?’

दरअसल, बिहार में करीब 16 जिले बाढ़ से प्रभावित हैं, जबकि, राज्य में कोरोना की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है. जानकारी के अनुसार,  राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 82,741 तक पहुंच गई है. राहत की बात है कि, राज्य में अब तक 54,139 संक्रमित मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. राज्य में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की रिकवरी रेट 65.43 फीसदी है.

Leave a Reply