आज है धनतेरस, इन 2 घंटो में भूलकर भी ना करें शॉपिंग

धनतेरस (Dhanteras) हिन्‍दुओं के प्रमुख त्‍योहार दीपावली (Diwali) पर्व का पहला दिन है.  इस बार धनतेरस 25 अक्‍टूबर को है. मान्‍यता है कि क्षीर सागर के मंथन के दौरान धनतेरस के दिन ही आयुर्वेद के देवता भगवान धन्‍वंतरि का जन्‍म हुआ था. इस दिन माता लक्ष्‍मी, भगवान कुबेर और भगवान धन्‍वंतरि की पूजा का विधान है. इसके अलावा धनतेरस के दिन मृत्‍यु के देवता यमराज की पूजा (Yama Puja) भी की जाती है. इस दिन सोने-चांदी के आभूषण और बर्तन खरीदना शुभ माना जाता है. धनतेरस दीपावली पर्व की शुरुआत का प्रतीक भी है. इसके बाद छोटी दीपावली या नरक चौदस (Chhoti Diwali or Narak Chaturdashi), बड़ी या मुख्‍य दीपावली (Diwali), गोवर्द्धन पूजा (Govardhan Puja) और अंत में भाई दूज या भैया दूज (Bhai Dooj) का त्‍योहार मनाया जाता है. धनतेरस से एक दिन पहले रमा एकादशी पड़ती है.

धनतेरस की तिथि और शुभ मुहूर्त
धनतेरस की तिथि: 
25 अक्‍टूबर 2019 
त्रयोदशी तिथि प्रारंभ: 25 अक्‍टूबर 2019 को शाम 07 बजकर 08 मिनट से 
त्रयोदशी तिथि समाप्‍त: 26 अक्‍टूबर 2019 को दोपहर 03 बजकर 36 मिनट 
धनतेरस पूजा मुहूर्त: 25 अक्‍टूबर 2019 को शाम 07 बजकर 08 मिनट से रात 08 बजकर 13 मिनट तक 
अवधि: 01 घंटे 05 मिनट 

धनतेरस पर पूजा और खरीदारी का मुहूर्त क्या होगा?
– दोपहर 12.00 से 01.30 के बीच में खरीदारी करें
– या रात्रि 09.00 से 10.30 के बीच खरीदारी करें
– प्रातः 10.30 से 12.00 के बीच पूजन और खरीदारी न करें.

MP में दर्दनाक हादसा, सिलेंडर ब्लास्ट में परिवार के 3 लोगों की मौत

आप सभी को धनतेरस की शुभकामनाएं !!!

Leave a Reply