ईरान ने एलन मस्क से अपने अधिकारी की मुलाक़ात से जुड़ी ख़बरों पर क्या कहा?

ईरान के विदेश मंत्रालय ने मीडिया में आ रही उन रिपोर्टों का खंडन किया है कि संयुक्त राष्ट्र के लिए ईरान के दूत ने अमेरिकी अरबपति एलन मस्क से इस हफ्ते मुलाक़ात की है.

सरकारी समाचार एजेंसी आईआरएनए को दिए एक इंटरव्यू में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता इस्माइल बाग़ेई ने कहा कि वो “स्पष्ट तौर पर इन ख़बरों का खंडन करते हैं.”

इंटरव्यू के दौरान उन्होंने आश्चर्य जताया कि “अमेरिकी मीडिया में इस तरह की ख़बरें छपी हैं.”

इससे पहले न्यू यॉर्क टाइम्स ने लिखा था कि मस्क के साथ ये मुलाक़ात न्यूयॉर्क में ईरान के राजदूत आमिर सईद इरावनी के घर पर हुई थी. दोनों के बीच ईरान और अमेरिका के तनाव को कम करने पर चर्चा होनी थी.

न्यू यॉर्क टाइम्स ने लिखा कि ईरान के साथ अमेरिका के कूटनीतिक रिश्ते नहीं हैं. लेकिन मस्क के साथ इस निजी मुलाक़ात के होने से ईरानी अधिकारी किसी अमेरिकी अधिकारी से मिलने से बच गए.

मीडिया के अनुसार इस मुलाक़ात को निजी मुलाक़ात माना जाएगा क्योंकि ये मुलाक़ात अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मस्क को अपने प्रशासन के लिए चुनने से एक दिन पहले हुई थी.

ट्रंप ने अपने प्रशासन में डिपार्टमेंट ऑफ़ गवर्नमेंट एफ़िशिएंसी बनाने की बात की है और इसके लिए मस्क को चुना है.

इस विभाग का काम सरकारी खर्च में कटौती की संभावनाएं तलाशना है.

इस मामले में ट्रंप ने प्रवक्ता स्टीवन चेयुंग ने कहा था कि “निजी मुलाक़ातों के बारे में हम टिप्पणी नहीं दे सकते.”

Leave a Reply