ग़ज़ा के आख़िरी बड़े अस्पताल को इसराइली सेना ने जबरन ख़ाली कराया

इसराइली डिफेंस फोर्सेस (आईडीएफ) ने उत्तरी ग़ज़ा के बैत लाहिया में आख़िरी बचे बड़े अस्पताल को ज़बरदस्ती ख़ाली करवा दिया है.

हमास संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि इसराइली सेना ने मेडिकल स्टाफ़ को हिरासत में लिया और उनसे पूछताछ की.

कमाल अदवान अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. हुस्साम अबु साफिया उन सभी लोगों में से एक हैं जिन्हें आईडीएफ पूछताछ के लिए लेकर गई थी.

The Israeli Defense Forces (IDF) have forcibly evacuated the last remaining major hospital in Beit Lahiya in northern Gaza
The Israeli Defense Forces (IDF) have forcibly evacuated the last remaining major hospital in Beit Lahiya in northern Gaza

इसराइली बलों का दावा था कि डॉ. हुस्साम चरमपंथी गुट हमास के संचालक हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार शुक्रवार को अस्पताल के पास हुए इसराइली हमले में क़रीब 50 लोगों की मौत हुई. इसमें मेडिकल स्टाफ भी शामिल हैं.

इसराइली सेना ने दावा किया है कि अस्पताल “हमास के चरमपंथियों का गढ़” था इसलिए वहां पर कार्रवाई की गई है.

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कहा कि पंद्रह गंभीर मरीज़, 50 देखभाल करने वालों और 20 स्वास्थ्य कर्मियों को पास के इंडोनेशियाई अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है.

Leave a Reply