Site icon Oyspa Blog

धीमी रफ्तार से बढ़ रही रूसी सेना का टूट रहा है हौसलाः अमेरिका

अमेरिकी रक्षा अधकारियों का कहना है कि यूक्रेन में रूस का अभियान योजना के मुताबिक बहुत धीमा चल रहा है और अब ईंधन और आपूर्ति की कमी का सामना भी करना पड़ रहा है.

पेंटागन का कहना है कि छह दिन के युद्ध के बाद भी यूक्रेन के आसमान पर रूसी सेना नियंत्रण नहीं कर सकी है. ना ही अभी तक किसी मुख्य शहर पर रूस का नियंत्रण हुआ है.

जैसे की देश का दूसरा सबसे बड़ा शहर खार्कीव और दक्षिणी बंदरगाह मारियूपोल पर अभी भी रूस का नियंत्रण नहीं हो सका है.

एक अमेरिकी अधिकारी ने समाचार एजेंसी एएफपी से कहा, “कई मामलों में हमने देखा है कि सेना की टुकड़ियों का ईंधन ही समाप्त हो गया है. अब उनके पास सैनिकों के लिए पर्याप्त खाना भी नहीं है.”

अधिकारी ने कहा कि ऐसे संकेत भी हैं कि रूस की सेना का हौसला टूट रहा है. हमलावर सेना में बड़ी तादाद में नए भर्ती सैनिक भी हैं. “इनमें से सभी पूरी तरह प्रशिक्षित और तैयार नहीं है. उन्हें ये पता भी नहीं था कि उन्हें लड़ाई में भेजा जा रहा है.”

Exit mobile version