साल 2025 का आगाज हो चुका है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री किएर स्टार्मर सहित दुनियाभर के नेताओं ने अपने देशों के लोगों को संबोधित किया.
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “2025 की ढेर सारी शुभकामनाएं. यह वर्ष सभी के लिए नए अवसर, सफलता और अंतहीन आनंद लेकर आए.”

व्लादिमीर पुतिन ने कहा, “मुझे विश्वास है कि सब ठीक होगा और हम सिर्फ आगे बढ़ रहे हैं.”
वहीं यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने कहा, “यूक्रेन अपने पैरों पर मजबूती से खड़ा है और हम झुकेंगे नहीं. मैं आपका 2024 के लिए धन्यवाद करता हूं.”
दरअसल, रूस और यूक्रेन में फरवरी 2022 से जंग जारी है. ये लड़ाई जारी रहती है तो फरवरी में इसे तीन साल हो जाएंगे.
साथ ही चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा, “अर्थव्यवस्था स्थिर है और बढ़ रही है. हम मेहनत से नई चुनौतियों पर काबू पा लेंगे.”
किएर स्टार्मर ने 2024 को बदलाव का साल बताते हुए कहा कि सरकार आपके लिए लड़ती रहेगी.