दक्षिण कोरिया विमान हादसे में कम से कम 47 लोगों की हुई मौत

दक्षिण कोरिया के मुआन अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर रविवार को लैंडिंग के वक़्त एक विमान दुर्घटना का शिकार हो गया.

इस विमान में 181 लोग सवार थे, जिसमें 175 यात्री और चालक दल के छह सदस्य शामिल थे.

दक्षिण कोरिया की अग्निशमन विभाग के मुताबिक इस हादसे में कम से कम 47 लोगों की मौत हुई है.

At least 47 people died in South Korea plane crash
At least 47 people died in South Korea plane crash

जीजू एयर का यह विमान कथित तौर पर बैंकॉक से दक्षिण कोरिया वापस आ रहा था. विमान के लैंड करते वक्त यह हादसा हुआ है.

अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया है कि दो लोग ज़िंदा पाए गए हैं और उन्हें बचा लिया गया है. बचाव कार्य अभी भी जारी है.

एयरपोर्ट अधिकारियों का कहना है कि विमान के पिछले वाले हिस्से से लोगों को बचाने का कार्य जारी है.

समाचार एजेंसी योनहेप के मुताब़िक विमान में सवार यात्रियों में से 173 दक्षिण कोरिया के थे और दो थाईलैंड के थे.

दक्षिण कोरिया के अग्निशमन विभाग की ओर से जारी किए बयान में बताया गया है कि एक यात्री और चालक दल के एक सदस्य को बचा लिया गया है. विभाग ने बताया है कि दमकल की 32 गाड़ियों और 80 कर्मियों को घटनास्थल पर भेजा गया है.

Leave a Reply