Site icon Oyspa Blog

दस लाख से अधिक लोगों ने छोड़ा यक्रेन, सुविधाएं देगा यूरोपीय संघ

यूक्रेन और रूस के बीच आठ दिनों से जारी संघर्ष के कारण दस लाख से अधिक लोगों ने यूक्रेन छोड़ दिया है.

यूक्रेन से भागे शरणार्थी पोलैंड, हंगरी, रोमानिया और मोल्दोवा जैसे पड़ोसी देशों की तरफ़ जा रहे हैं.

युद्ध की वजह से देश छोड़कर भाग रहे यूक्रेनी शरणार्थियों को तीन साल तक का अस्थायी निवास परमिट देने के लिए यूरोपीय संघ में सर्वसम्मति से सहमति बन गई है.

ब्रसेल्स में गुरुवार को हुई एक बैठक में यूरोपीय संघ के गृह मंत्रियों ने इस योजना को अनुमति दे दी है.

यूरोपीय संघ ने इससे पहले इस तरह की सुविधा नहीं दी है.

युद्ध से भाग रहे यूक्रेन के लोगों को तीन साल तक यूरोपीय संघ के देशों में रहने की अनुमति के अलावा रोज़गार के अवसर और शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराई जाएंगी.

Exit mobile version