Site icon Oyspa Blog

राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल से पहले लगा बड़ा झटका, फिल्डिंग कोच कोरोना पॉजिटिव

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स (RR) ने बुधवार को घोषणा की कि उनके फील्डिंग कोच दिशांत याग्निक को कोविड-19 जांच में पॉजिटिव पाया गया है.

लुभावनी टी-20 लीग में हिस्सा लेने के लिए संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के लिए रवाना होने से कुछ दिन पहले ऐसा हुआ जो 19 सितंबर से 10 नवंबर तक खेली जाएगी.

फ्रेंचाइजी ने बयान में कहा, ‘राजस्थान रॉयल्स यह सूचित करना चाहता है कि उनके फील्डिंग कोच दिशांत याग्निक को कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है.’

इसमें कहा गया, ‘यह परीक्षण यह ध्यान में रखते हुए किया गया कि टीम सदस्यों को यूएई के लिए फ्लाइट पकड़ने के लिए अगले हफ्ते मुंबई में इकट्ठा होना है.’

इसमें कहा गया, ‘फ्रेंचाइजी ने यूएई की यात्रा करने वाले सभी खिलाड़ियों, सहयोगी स्टाफ और प्रबंधन के लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड द्वारा सिफारिश की गई दो जांच के अलावा एक अतिरिक्त परीक्षण कराने का फैसला किया था.’

याग्निक इस समय अपने गृहनगर उदयपुर में हैं और उन्हें 14 दिनों के अनिवार्य पृथकवास के लिए अस्पताल में भर्ती किए जाने की सलाह दी गई है.

Exit mobile version