Site icon Oyspa Blog

18 अगस्त से शुरू होगा कैरेबियाई प्रीमियर लीग, ये रहा पूरा शेड्यूल, कब और कहां होंगे मुकाबले

कैरेबियन प्रीमियर लीग यानी सीपीएल सीजन 2020 के शेड्यूल की घोषणा सोमवार को कर दी गई। इस लीग की शुरुआत 18 अगस्त से होगी। पहला मुकाबला गुयाना अमेजन वॉरियर्स और ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा। इस लीग का फाइनल मुकाबला 10 सितंबर को खेला जाएगा। 

दरअसल, इस लीग में 33 मैच खेले जाएंगे, जो ट्रिनिदादा और टोबैगो के दो मैदानों में होंगे। तारोबा स्थित ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी में 23 मैच होस् करेगी, जिसमें फाइनल और सेमीफाइनल मुकाबला शामिल होगा। वहीं, बाकी के 10 मैच पोर्ट ऑफ स्पेन में क्वीन पार्क ओवल में खेले जाएंगे।


बता दें कि यह लीग जैव सुरक्षित वातावरण में बंद दरवाजों के पीछे होगा। इसमें शामिल लोगों की सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम किए जाएंगे ताकि लोगों में कोरोना न फैले।

Exit mobile version