Site icon Oyspa Blog

चैंपियंस ट्रॉफ़ीः रविवार 23 फ़रवरी को भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर क्या बोले पूर्व क्रिकेटर यूसुफ़ पठान ?

चैंपियंस ट्रॉफ़ी 2025 में रविवार 23 फ़रवरी को भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमें आमने-सामने होंगी. इस मैच को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में हर बार ख़ासा उत्साह देखने को मिलता है.

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, पूर्व भारतीय क्रिकेटर यूसुफ़ पठान ने कहा, “देखिए, इंडिया ने जो शुरुआत की है, उसमें हम लोग टेबल पर एक मैच जीत चुके हैं. जबकि पाकिस्तान एक मैच हारा है, तो प्रेशर उन पर रहेगा.”

उन्होंने कहा, “हमेशा जब भी इंडिया-पाकिस्तान का मैच होता है, तो ज़्यादातर प्रेशर पाकिस्तान पर रहता है.”

पठान ने कहा, “इंडिया ने आईसीसी ट्रॉफ़ी में काफ़ी बार उनको (पाकिस्तान) हराया है. जब भी मैच हुए हैं, तो हमने (भारत) ज़्यादा मैच जीते हैं. प्रतिद्वंदी टीम पर एक प्रेशर तो रहता है कि आपने कितनी बार उनको हराया है.”

उन्होंने कहा, “इंडिया ने अच्छी शुरुआत की है. सारे लड़के अच्छा परफ़ॉर्म कर रहे हैं, तो निश्चित तौर पर मैच अच्छा होगा.”

भारत ने अपना पहला मुक़ाबला बांग्लादेश के ख़िलाफ़ खेला था, जिसमें टीम इंडिया को जीत मिली थी. जबकि, पाकिस्तान ने अपना पहला मैच न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ खेला था, जिसमें पाकिस्तान हार गया था.

Exit mobile version