Asian Games 2018: Rahi Sarnobat wins gold in 25m pistol;

एशियन गेम्स के इतिहास में इंडिविजुअल गोल्ड मेडल जीतने वाली पहली महिला शूटर बनी राही सरनोबत

SHOOTING

इसी के साथ राही सरनोबत ने गोल्ड मेडल जीत लिया. आखिरी सीरीज में थाईलैंड की शूटर ने  तीन निशाने मिस किए जबकि राही ने बस दो. राही सरनोबत एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाली पहली भारतीय वीमंस शूटर बन गई हैं.

WRESTLING

भारत के लिए रेसलिंग से बुरी खबर है. ग्रेको रोमन रेसलर हरदीप 97 किलोग्राम कै केटगरी के रेपचेज राउंड में उज्बेकिस्तान के रेसलर से हारकर बाहर हो गए हैं और इसी के साथ उनके ब्रॉन्ज मेडल की उम्मीद भी खत्म हो गई है.

Leave a Reply