Site icon Oyspa Blog

बिहार के 13 साल के वैभव सूर्यवंशी आईपीएल की ऑक्शन लिस्ट में शामिल

इंडियन प्रीमियर लीग ऑक्शन (नीलामी) के लिए 574 खिलाड़ियों को शॉर्ट लिस्ट किया गया है, जिनमें से एक नाम बिहार के 13 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी का भी है.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक वह नीलामी के लिए चुने गए 574 खिलाड़ियों में सबसे युवा हैं.

आईपीएल 2025 से पहले मेगा ऑक्शन में कुल 574 खिलाड़ियों पर बोली लगाई जाएगी.

इस मेगा ऑक्शन का आयोजन सऊदी अरब के जेद्दाह में 24 और 25 नवंबर को किया जाएगा.

इन 574 खिलाड़ियों में 366 भारतीय और 208 विदेशी खिलाड़ी हैं.

नीलामी में 318 भारतीय अनकैप्ड खिलाड़ी और 12 विदेशी अनकैप्ड खिलाड़ी शामिल होंगे.

इस नीलामी में सबसे उम्रदराज खिलाड़ी 42 वर्षीय जेम्स एंडरसन हैं.

दो दिनों तक चलने वाली मेगा ऑक्शन रविवार 24 नवंबर को स्थानीय समयानुसार दोपहर साढ़े बारह बजे शुरू होगी.

Exit mobile version