Site icon Oyspa Blog

SEO क्‍या है, SEO करके Website से पैसे कैसे कमाए ?

how to do SEO, SEO in hindi, what is SEO,

SEO Kya Hai (एसईओ क्‍या है)

Search Engine Optimization (SEO) वेबसाइट से संबंधित वह टर्म होती है जो किसी भी वेबसाइट बनाने के लिए जान लेना आवश्यक है। किसी भी वेबसाइट को शुरू करने से पहले आप इस बारे में जानकारी अवश्य रखें। Google, Yahoo, Bing और बाकि सभी सर्च इंजन जानकारियों को दिखाने के लिए एक तरह के एल्गोरिथम (Algorithm) का इस्तेमाल करते है।

सरल शब्दों में Search Engine Optimization (SEO) एक प्रक्रिया है, जिसमे किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग को प्रभावी तरीके से आर्गेनिक सर्च (Organic Search) के लिए सुधार (Improve) किया जाता है। इस से सर्च इंजन में किसी वेबसाइट और ब्लॉग की विजिबिलिटी (Visibility) बढ़ जाती है और वह सर्च इंजन में पहली रैंक पर आ जाती है और इसके अंतर्गत किसी भी वेबसाइट को सर्च इंजन फ्रेंडली बनाया जाता है इसे ही Search Engine Optimization (SEO) कहा जाता है।

SEO Ka Kya Kaam Hota Hai

अब आपके मन में यह सवाल होगा कि Website SEO Kaise Kare या कोई भी वेबसाइट टॉप रैंकिंग कैसे करती है? तो इसका सीधा सा जवाब है – “Search Engine Optimization”

सरल शब्दों में कहा जाये कि अगर आप Google पर जाकर कुछ भी Keywords Search करते है, तो उस कीवर्ड्स से संबंधित जो भी सामग्री (Content) या जानकारी होती है वो हमें Google दिखा देता है, यह सभी जानकारी अलग-अलग वेबसाइट और ब्लॉग से आती है।

जो वेबसाइट या ब्लॉग हमारे द्वारा Search किये Keywords पर सबसे ऊपर आती है वह गूगल पर पहली रैंक हासिल किये हुए है। पहली रैंक हासिल करने के पीछे उस वेबसाइट या ब्लॉग पर SEO का बहुत अच्छे तरीके से इस्तेमाल किया गया है, जिससे उस वेबसाइट या ब्लॉग पर ज्यादा से ज्यादा विज़िटर (आगंतुक) आते है और हम जानते है की जितने ज्यादा विज़िटर उतनी ज्यादा कमाई।

SEO Kya Karta Hai

SEO किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग की सर्प रैंकिंग में सुधार (Serp Ranking Improve) करने के लिए की जाती है। अगर आप अपना कोई भी ऑनलाइन बिज़नेस करना चाहते हो या फिर Affiliate Marketing और Google Adsense से पैसे कमाना चाहते है तो आपको SEO की जरूरत पड़ेगी। SEO ही एकमात्र ज़रिया है जो आपकी वेबसाइट और ब्लॉग पर ट्रैफिक और रेवेन्यू को बढ़ाने में मदद करता है।

SEO Kaise Kare

सबसे पहले आपको अपनी वेबसाइट बनानी होगी वेबसाइट बनाने के बाद उसमें कंटेंट डालकर Publish देना है इसका मतलब ये नही की आपकी साइट पर विज़िटर आने लग जायेंगे। विज़िटर केवल तभी आएँगे जब आपकी साइट सर्च इंजन के पहले या दूसरे पेज पर दिखाई देगी ये तभी होगा जब आप SEO करेंगे।

गूगल और दूसरे सर्च इंजन्स ने ऐसे नियम बनाये है जिन नियमों के आधार पर आप जो करेंगे उनको SEO (Search Engine Optimize) कहेंगे इन नियमों के द्वारा ही आप अपनी साइट पर Traffic बढ़ा सकते है।

सभी सर्च इंजन्स में सबसे ज्यादा उपयोग किये जाने वाला सर्च इंजन गूगल है क्योंकि गूगल सभी जानकारी अच्छे तरीके से समायोजित करके सर्च इंजन में दिखता है। गूगल सभी कंटेंट को Index Organise करता है जैसे ही किसी यूज़र द्वारा गूगल पर कोई Content Search करता है तो गूगल उस कंटेंट को Keywords के आधार पर दिखाता है।

SEO Kaise Sikhe

यदि आपका ब्लॉग या वेबसाइट नई है तो सबसे पहले आप उसे सभी Search Engine जैसे- Google,Yahoo आदि पर सबमिट करे। इसके बाद कुछ Basic SEO Knowledge भी आपको होना चाहिए जिसके बारे में आपको आगे बताया गया है:

Types of SEO (SEO के प्रकार)

SEO मुख्यतः दो प्रकार के होते है, तो आइये एक-एक करके समझते है SEO के प्रकारों के बारे में:

On Page SEO

On Page SEO का काम आपकी वेबसाइट और ब्लॉग में होता है, इसका मतलब होता है की ठीक उस तरह से हमारी वेबसाइट और ब्लॉग को डिजाईन करना जो SEO Friendly हो। SEO के कुछ रूल्स (नियम) होते है उन्हें फॉलो करके अपनी वेबसाइट और ब्लॉग पर Template का उपयोग कर अच्छे कंटेंट्स लिखना तथा उन कंटेंट्स में ऐसे कीवर्ड्स का उपयोग करना जो सर्च इंजन में अधिक सर्च किये जाते है।

On Page SEO Kaise Kare

अभी हमने जाना की On Page SEO क्या होता चलिए अब On Page SEO Karne Ke Tarike के बारे में जानते है की किस तरह से On Page SEO किया जाता है:

Off Page SEO

Off Page SEO का सारा काम वेबसाइट और ब्लॉग के बाहर होता है। Off Page SEO में हमे अपनी वेबसाइट का प्रमोशन करना होता है जैसे बहुत सी फेमस वेबसाइट और ब्लॉग पर जाकर कमेन्ट करना और कमेन्ट में अपनी वेबसाइट और ब्लॉग की लिंक सबमिट करना, इसे Backlink भी कहते है और इसके अलावा सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट जैसे- Facebook,Twitter, Instagram आदि पर अपनी वेबसाइट और ब्लॉग का एक अच्छा सा पेज बनाना इससे आपकी वेबसाइट और ब्लॉग को ज्यादा से ज्यादा लोग जानेंगे और विजिट करेंगे।

Off Page SEO Kaise Kare

अब हम आपको बताने जा रहे है की किन तकनीकों के द्वारा आप अपने ब्लॉग्स को और अधिक प्रभावशाली और लाभकारी बना सके जिससे आपके ब्लॉग्स पर ज्यादा से ज्यादा यूजर्स विजिट करे इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

SEO Kyu Zaruri Hai

अगर आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग को सर्च इंजन में हाई रैंक पर दिखाना चाहते है, तो आपको Search Engine Optimization करना बहुत जरुरी है और इसे करने के लिए SEO की पूरी जानकारी होना आपके लिए बहुत ही जरूरी है।

सभी सर्च इंजन जैसे- Google, Yahoo, Bing के पास किसी भी ब्लॉग या वेबसाइट को पढ़ने के लिए विशेष सॉफ्टवेयर होते है। उन विशेष सॉफ्टवेयर को वेब क्रॉलर या स्पाइडर कहा जाता है। इसके अलावा सभी सर्च इंजन के पास सर्च रिजल्ट के अंक देने के लिए एक खास सर्च एल्गोरिथम होता है।

सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन के कारण आपकी वेबसाइट गूगल में सर्च करने पर फर्स्ट पेज पर दिखाई देती है। सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन के कारण अगर आपके ब्लॉग या वेबसाइट में गूगल एडसेंस है तो आपकी कमाई भी ज्यादा होने लगती है, और यह वेबसाइट पर ट्रैफिक बढाने के लिए भी बहुत जरुरी है।

SEO Ke Fayde

SEO करने के कई फायदे होते है जिसके बारे में आपको आगे बताया है:

Exit mobile version