Kamlesh Tiwari Murder : गुरुजी ने दही बड़ा खिलाया, फिर भी हत्यारों ने कर दी हत्या

गुरुजी (हिंदू महासभा के उत्तर प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष व हिंदू समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश तिवारी) से मिलने आने से 10 मिनट पहले उनके पास फोन आया था। इसके बाद दोनों (हत्यारे) घर आए। नीचे सुरक्षाकर्मी सो रहा था। इस पर जब दोनों ऊपर वाले कमरे में पहुंचे तो गुरुजी भी अपने कमरे से बाहर आ गए और फिर… यह बातें हिंदू समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश तिवारी हत्याकांड के करीबी सौराष्ट्र जीत सिंह ने बताईं। 

पहले दहीबड़ा खाकर उतारा मौत के घाट 

सौराष्ट्र जीत सिंह ने बताया कि गुरुजी ने उनको पहले दहीबड़ा खिलाया। इसके बाद दोनों युवकों ने पांच सिगरेट लाने के लिए 100 रुपये का नोट दिया। मैं पास की दुकान से सिगरेट लेकर जल्दी से आ गया। इसके बाद गुरुजी ने मसाला लाने को कहा। जब मैं मसाला लेकर लौटा तो गुरुजी मेज के नीचे लहुलूहान पड़े थे। 

मुस्लिम लड़की की शादी को लेकर हुई थी बात 

इसके बाद सौराष्ट्र जीत सिंह ही कमलेश तिवारी को अस्पताल लेकर भागा। बकौल सौराष्ट्र दोनों युवकों और कमलेश के बीच किसी मुस्लिम लड़की की शादी को लेकर भी बात हो रही थी। घटना के बाद 100 नंबर पर फोन किया तो पुलिस भी देर से पहुंची। 

अधबुझी सिगरेट और एक पिस्टलमिली

जिस कमरे में घटना हुई। उसके बाहर एक अधजली सिगरेट और उसकी खाली डिब्बी भी पड़ी मिली। वहीं, घटनास्थल वाले कमरे से लेकर सीढ़ी तक खून के कई निशान भी पाए गए। यह सिगरेट उन युवकों ने ही पी थी। वहीं, घटनास्थल से एक पिस्टल भी बरामद की गई है। 

घर का सीसी कैमरा खराब 

कमलेश तिवारी के घर की पहली मंजिल, जहां हत्या की घटना को अंजाम दिया गया। वहां सीसी कैमरा लगा हुआ था। हालांकि यह कैमरा काम नहीं कर रहा है। 

आसपास के सीसी कैमरे में दिखे भगवा वस्त्र पहने 

वहीं, घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपित घटनास्थल के पास लगे सीसी कैमरे में दिखाई दिए हैं। एक भगवा वस्त्र पहने और दूसरा सामान्य कपड़ों में था। साथ ही में एक महिला का भी फुटेज सामने आ रहा है। 

श्रवण साहू की तरह चूक 

सुरक्षा में चूक के बीच हुई कमलेश तिवारी की हत्या ने श्रवण साहू हत्याकांड की यादें भी ताजा कर दीं। जान का खतरा होने के बावजूद पुलिस ने जहां श्रवण साहू को सुरक्षा मुहैया नहीं करायी थी। वहीं दूसरी ओर कमलेश तिवारी को जो गनर दिया गया था, वह कभी समय पर आता ही नहीं था। उसके देर से आने की शिकायत कमलेश तिवारी पुलिस से कर चुके थे। गनर के उनके घर आने का समय ही दोपहर एक से दो बजे का होता था। ऐसे में माना जा रहा है कि हत्यारों के पास इसकी पुख्ता सूचना थी कि गनर एक बजे के बाद ही आएगा। इससे पहले ही घटना को अंजाम देना होगा। ङ्क्षहदू समाज पार्टी के पदाधिकारियों ने पुलिस व्यवस्था में चूक को लेकर नाराजगी भी जताई। 

Leave a Reply