
वर्तमान समय में सोशल मीडिया अभिव्यक्ति का एक महत्वपूर्ण मंच बन चुका है और देखा जा रहा है कि मुख्यधारा के मीडिया जगत और सोशल मीडिया में एक ही समय पर समाचारों और भावनाओं के प्रवाह में खासा अंतर भी होता है।
जहाँ एक ओर बहुत से मुख्य टीवी न्यूज चैनलों पर दरबारी होकर सरकार के एकतरफा प्रसंशक होने के आरोप के साथ साथ अनेकों न्यूज़ एंकरों को केंद्र सरकार का समर्थक बताकर यह शोशल मीडिया उन पर आरोप लगाता है कि यह सब संविधान के लिए खतरा बन गए हैं वहीं दूसरीओर प्रायः यह केंद्र सरकार और सरकार के सभी दलों के लिए भी सूचना प्रसारण, उपलब्धियों के बखान और शसक्त चुनाव प्रचार का सबसे मजबूत साधन है।
यहाँ भारत मे फेसबुक और ट्वीटर दो असाधारण प्लेटफार्म बनकर उभरे हैं जिनके माध्यम से आज करोड़ो भारतीयों को स्वतंत्र तौर पर अपनी बात विशाल जनसमूहों तक पहुँचाने में मदद मिली है।
बात आज हुए खास ट्विटर ट्रेंड #IAmAsadOwaisi की करें तो हम पाते हैं कि लगभग सत्तर हजार लोगों ने इस हैशटैग के साथ ट्वीट किए हैं।
एमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी वैसे भी पूरे मीडिया की टीआरपी बढ़ाने वाले नेताओं में शुमार है। ओवैसी अक्सर तर्कपूर्ण बातें कहने में यकीन रखने वाले भारत की राजनीति का एक बड़ा मुस्लिम चेहरा हैं। जिनके छोटे भाई से जुड़े कई भड़काऊ वीडियो सोशल मीडिया पर लाखों बार देखे गए हैं।
हमें शोशल मीडिया पर ऐसी ट्रेन्डिंग गतिविधियों पर नज़र रखने वाले विश्लेषक बताते हैं राम मंदिर पर आए सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद बहुत बड़ा एक ऐसा तबका है जो इस पर अपनी अलग राय रखता है गौरतलब है कि जब मुख्यधारा मीडिया में उन्हें कोई जगह खुद के लिए नही दिखाई दे रही है तब वह शोशल प्लेटफार्म पर अपनी अभिव्यक्ति को प्रदर्शित कर रहा है। लेकिन यह भी कहना बिल्कुल सही है कि यह औसत सँख्या में बहुत अल्प है। देश के बड़े नेताओं के समर्थन में बड़ी संख्या में ट्रेंडिंग दिखाई देती है।
“फैसले के बाद YouTube पर भी ट्रेंड किये हैं ओवैसी”
फैसले के बाद के दिन कुछ वक्त के लिए YouTube के टॉप 10 ट्रेन्डिंग में से चार वीडियो असद्दुदीन ओवैसी के ही थे। यह भी एक बड़ी बात थी कि लोग उन्हें सुनना चाह रहे थे।
हमारे शोशल मीडिया विश्लेषक का इस पर कहना है कि – यह स्वाभाविक था केंद्र सरकार और राम मंदिर के समर्थन भी यह जान लेना चाहते थे कि आखिर अब ओवैसी का कहना क्या है। तब बड़ी संख्या में उनके वीडियो को जनता ने देखा और उनके व्यू बढ़ गए।