दिल्ली: तीस हजारी कोर्ट में हिंसा, फायरिंग के बाद वकीलों ने पुलिस की जिप्सी में लगाई आग

दिल्ली के 30 हजारी कोर्ट में वकीलों और पुलिस के बीच हिंसक झड़प हुई. रिपोर्ट के मुताबिक, यहां पर पुलिस ने फायरिंग की है. पुलिस की फायरिंग के बाद वकील भड़क गए, उन्होंने पुलिस की गाड़ियों में तोड़फोड़ की. इसके अलावा वकीलों ने पुलिस के कुछ अधिकारियों की पिटाई भी कर दी है. रिपोर्ट के मुताबिक वकीलों ने कई गाड़ियों में तोड़फोड़ की है.

इस हिंसक झड़प में एक वकील भी घायल हो गया है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं कोर्ट परिसर में एक वाहन को आग लगा दी गई है.

Leave a Reply