Site icon Oyspa Blog

बिहार: आरा में अर्धनग्न अवस्था में मिली लड़की की लाश, सिर में मारी गई गोली

बिहार में कानून और व्यवस्था को लेकर विपक्षी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) नीतीश कुमार की सरकार पर हमलावर है. सरकार के तमाम उपाय के बाद भी हत्या और रेप जैसे अपराधों पर लगाम नहीं लग पा रही है. अब प्रदेश के आरा में एक युवती का अर्धनग्न शव मिला है.

आरा में एक युवती का अर्धनग्न शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. उसके सिर में गोली मारकर उसकी हत्या किए जाने की बात सामने आ रही है. उसका शव देखने के बाद स्थानीय लोगों का दावा है कि बदमाशों ने पहले लड़की का रेप किया, फिर उसे गोली मार दी गई.

मृतक लड़की की अब तक पहचान नहीं हो सकी है. जिस इलाके में यह घटना हुई है, वह तियर थाना क्षेत्र के जोगिविर और सिकरिया रेलवे स्टेशन के बीच है. घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया हैं. पुलिस ग्रामीणों से इस मामले में पूछताछ कर रही है.

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. इस संबंध में पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. पुलिस सूत्रों की मानें तो रेप के एंगल से भी जांच की जा रही है. युवती की शिनाख्त के लिए भी पुलिस प्रयास कर रही है.



Exit mobile version