Site icon Oyspa Blog

FBI डायरेक्टर के इस्तीफ़े के फ़ैसले पर क्या बोले डोनाल्ड ट्रंप

What did Donald Trump say on the FBI director's decision to resign

What did Donald Trump say on the FBI director's decision to resign

अमेरिकी जांच एजेंसी एफ़बीआई (फ़ेडरल ब्यूरो ऑफ़ इन्वेस्टिगेशन) के डायरेक्टर क्रिस्टोफ़र रे के इस्तीफ़े के फ़ैसले पर डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि यह अमेरिका के लिए बड़ा दिन है.

ट्रंप ने एक्स पर पोस्ट किया, “क्रिस्टोफ़र रे का इस्तीफ़ा अमेरिका के लिए बड़ा दिन है. इससे अमेरिका के न्याय विभाग का हथियार की तरह इस्तेमाल करना बंद हो जाएगा. अब हम सभी अमेरिकियों के कानून का शासन फिर से लागू करेंगे.”

ट्रंप ने कहा, “क्रिस्टोफ़र रे के लीडरशिप में एफ़बीआई ने अवैध तरीके से मेरे घर में छापेमारी की. इन्होंने अपनी शक्तियों का इस्तेमाल कई बेकसूर अमेरिकियों को डराने और उन्हें ख़त्म करने के लिए किया.”

काश पटेल की नियुक्ति पर ट्रंप ने कहा, “एफ़बीआई के इतिहास में काश पटेल सबसे योग्य व्यक्ति हैं जो एजेंसी को लीड करेंगे. वो कानून व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.”

ट्रंप का यह बयान वर्तमान एफ़बीआई डायरेक्टर क्रिस्टोफ़र रे के इस्तीफ़े के फैसले के बाद आया है.

रे ने यह घोषणा बुधवार को एफबीआई की आंतरिक बैठक में की है. रे ने कहा कि कई हफ़्तों तक सोच विचार के बाद उन्होंने पद से हटने का फ़ैसला किया है.

इससे पहले ट्रंप ने ऐसे संकेत दिए थे कि वो राष्ट्रपति कार्यकाल का काम संभालते ही क्रिस्टोफ़र रे को उनके पद से हटा देंगे.

क्रिस्टोफ़र रे को ट्रंप ने अपने पिछले कार्यकाल के दौरान साल 2017 में नियुक्त किया था. उन्हें 10 साल के लिए नियुक्ति दी गई थी.

लेकिन ट्रंप के राष्ट्रपति चुनाव हारने के बाद एफबीआई ने ट्रंप के ख़िलाफ़ जांच शुरू कर दी थी. इसके लिए रे को रिपब्लिकन्स की ओर से आलोचना झेलनी पड़ी थी.

Exit mobile version