पीएम मोदी ने रूस और यूक्रेन युद्ध ख़त्म करने को लेकर क्या सलाह दी ?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी पॉडकास्टर लेक्स फ्रीडमैन के यूट्यूब चैनल पर एक पॉडकास्ट के लिए दिए इंटरव्यू में रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध पर प्रतिक्रिया दी है.

तीन घंटे 17 मिनट के इस पॉडकास्ट में मोदी ने कई मुद्दों पर फ्रीडमैन से बात की है.

उन्होंने कहा, “हमारा बैकग्राउंड इतना मज़बूत है कि जब भी हम शांति के लिए बात करते हैं, तो विश्व हमें सुनता है. ऐसा इसलिए क्योंकि यह बुद्ध और महात्मा गांधी की भूमि है.”

रूस-यूक्रेन को लेकर उन्होंने कहा, “मेरे रूस और यूक्रेन दोनों के साथ अच्छे संबंध हैं. मैं राष्ट्रपति पुतिन के सामने यह कह सकता हूं कि ये युद्ध का समय नहीं है. और एक मित्र भाव से ज़ेलेंस्की को भी कहता हूं कि दुनिया कितनी भी आपके साथ खड़ी क्यों न हो जाए रणभूमि में कभी भी परिणाम नहीं निकलने वाला है.”

पीएम मोदी ने कहा कि उनका मानना है कि युद्ध का परिणाम टेबल पर ही निकलने वाला है और ये तभी निकलेगा जब उस टेबल पर रूस और यूक्रेन दोनों मौजूद होंगे.

साथ ही प्रधानमंत्री ने कहा, “पूरी दुनिया यूक्रेन के साथ बैठकर कितनी भी बातचीत कर ले, दोनों पक्ष का होना ज़रूरी है.”

उन्होंने कहा, “मैं हमेशा कहता हूं कि मैं शांति के पक्ष में हूं.”

Leave a Reply