Site icon Oyspa Blog

शीतलहर का असर, कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस समेत 16 ट्रेनें लेट

शीतलहर का असर अब ट्रेनों पर पड़ रहा है. 16 ट्रेनें लेट चल रही हैं. रेलवे के मुताबिक, कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस, फरक्का एक्सप्रेस, मालवा एक्सप्रेस, रीवा एक्सप्रेस, संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस, स्वराज एक्सप्रेस, पूर्वा एक्सप्रेस, चेन्नई-निजामुद्दीन दुरंतो, हावड़ा जैसलमेर एक्सप्रेस, चेन्नई-नई दिल्ली जीटी एक्सप्रेस समेत 16 ट्रेनें 3 से 6 घंटे तक लेट चल रही हैं.

जो ट्रेनें देर से चल रही हैं उनमें पुरी-नई दिल्ली एक्सप्रेस, दरभंगा-नई दिल्ली सप्तक्रांति एक्सप्रेस, इलाहाबाद-नई दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस, हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस, भागलपुर-आनंद विहार विक्रमशिला एक्सप्रेस, पटना-नई दिल्ली संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस, जयनगर-नई दिल्ली, मुंबई-कटरा स्वराज एक्सप्रेस, चेन्नई-नई दिल्ली जीटी एक्सप्रेस, हैदराबाद-नई दिल्ली एक्सप्रेस, चेन्नई-निजामुद्दीन एक्सप्रेस और हावड़ा-जैसलमेर एक्सप्रेस शामिल हैं.

पूरे देश में ठंड की मार

पूरे देश में ठंड के साथ कोहरे ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. पहाड़ों से आ रही बर्फीली हवाओं के असर से उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. राजधानी दिल्ली में अधिकतम तापमान भी सामान्य से 4.5 डिग्री नीचे चल रहा है और अगले कुछ दिनों तक न्यूनतम तापमान भी लुढ़कने का अनुमान है. राजस्थान में तो एक शख्स की सर्दी के चलते मौत हो गई है. 

राजस्थान के चुरू में भी पेड़ पौधों पर बर्फ जमनी शुरू हो गई है. हालांकि यहां का न्यूनतम तापमान अभी शून्य से करीब 3 डिग्री ऊपर है लेकिन सर्दी का अहसास जीरो डिग्री वाला ही है. कोहरा इतना कि 20-25 मीटर तक देखना भी मुमकिन नहीं है. दिन में भी गाड़ियों की लाइट जल रही हैं और दूसरी तरफ शहर भर में अलाव देखे जा रहे हैं.



Exit mobile version