जबलपुर निगम कमिश्नर वेदप्रकाश बने छिंदवाड़ा कलेक्टर

 

जबलपुर आयुक्त नगर निगम (आई ए एस 2009 बेच) श्री वेद प्रकाश शासन के अग्रिम आदेश पर्यन्त कलेक्टर छिंदवाडा होंगे

 

वृक्ष हो भले बड़े
हो घने हो बड़े
एक पत्र छांह भी मांग मत मांग मत

इस व्यवस्था में

प्रत्येक ईमानदार ,

लगनशील और

सच्चे लोकहितकारी

व्यक्ति को जाने कितनी कठिनाइयों,

अपमान ,

त्रास का सामना करना पड़ता है ,

इसे वे ही समझ सकते है

जिन्होंने ऐसा काम किया है

या ऐसे काम के दर्शक रहे हैं ।

वेद जी के लिए आदरांजलि ।

 

 

Leave a Reply