वाड्रा ने फेसबुक पर लिखा- प्रियंका को भारत के लोगों को सौंपता हूं, कृपया उन्हें सुरक्षित रखें

कांग्रेस महासचिव और पूर्वी यूपी की प्रभारी बनाए जाने के बाद प्रियंका गांधी वाड्रा आज से चार दिनों के दौरे पर लखनऊ में हैं। प्रियंका लखनऊ में रोड शो कर रही हैं। इस दौरान उनके साथ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया भी हैं। इस बीच, प्रियंका गांधी वाड्रा के पति और व्यवसायी रॉबर्ट वाड्रा ने अपने फेसबुक अकाउंट में एक पोस्ट लिखकर उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।

वाड्रा ने अपने फेसबुक अकाउंट पर लिखा, ‘आपको उत्तर प्रदेश में काम करने और भारत के लोगों की सेवा करने की नई यात्रा पर, मेरी ओर से शुभकामनाएं। आप मेरी सबसे अच्छी दोस्त एक आदर्श पत्नी और हमारे बच्चों के लिए सबसे अच्छी मां हैं। वहां बहुत ही संवेदनशील और भ्रष्ट राजनीतिक माहौल है… लेकिन मुझे मालूम है, लोगों की सेवा करना उनका कर्तव्य है और अब हम उन्हें (प्रियंका को) भारत के लोगों को सौंपते हैं। कृपया उन्हें सुरक्षित रखें।’

My Best wishes to you P, on your new journey of working in Uttar Pradesh and serving the people of India. 
You have been my best friend, a perfect wife and the best mother to our Children. 
There is a very Vindictive and vicious political atmosphere… But I know, it’s her duty to serve the people and Now we hand her to the people of India. Please keep her safe.

Image may contain: 1 person

Leave a Reply