उत्तराखंड: वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने दिया इस्तीफ़ा, बोले- मुझे निशाना बनाया जा रहा

उत्तराखंड के शहरी विकास और वित्त मंत्री और ऋषिकेश से विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने रविवार शाम अचानक पत्रकार वार्ता बुलाकर अपने पद से इस्तीफ़ा देने की घोषणा कर दी है.

इस दौरान वह भावुक नज़र आए और कहा कि उन्हें व्यक्तिगत रूप से निशाना बनाया जा रहा है, जिससे वह बेहद आहत हैं.

प्रेमचंद अग्रवाल के इस्तीफे़ को हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा के बजट सत्र के दौरान उनकी ओर से पहाड़वासियों पर की गई विवादित टिप्पणी से जोड़ा जा रहा है.

इस बयान के बाद प्रदेशभर में भारी विरोध शुरू हो गया था. जगह-जगह उनके पुतले फूंके गए और भाजपा आलाकमान से उन्हें पद से हटाने की मांग तेज़ हो गई थी.

इस्तीफे़ की घोषणा करते हुए प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि “मैंने हमेशा उत्तराखंड के लिए निःस्वार्थ भाव से काम किया है. राज्य आंदोलन के दौरान संघर्ष किया, लाठियाँ खाईं और अपनी भूमिका निभाई.”

“इसके बावजूद मेरे ख़िलाफ़ ऐसा माहौल बनाया गया कि मुझे इस्तीफ़ा देने के लिए मजबूर होना पड़ा.”

इस घटनाक्रम पर अब तक भाजपा के शीर्ष नेतृत्व का कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

Leave a Reply