यमुना एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा, डबल डेकर बस एक खड़े ट्रक से टकराई, 8 की मौत 30 घायल

यमुना एक्सप्रेसवे (Yamuna Expressway) पर शुक्रवार की तड़के सुबह आगरा से नोएडा की तरफ आने वाली डबल डेकर बस एक खड़े ट्रक से टकरा गई. इस घटना में 8 लोगों की मौत और करीब 30 लोगों के घायल होने की खबर है. यह हादसा करोली गांव के पास हुआ है. यह भयानक बस एक्सीडेंट सुबह करीब 5 बजे हुआ. हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. जबकि मृतकों के शव पोस्टमोर्टम के लिए भेजे गए. मौके पर पहुंची रबूपुरा पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है.

Leave a Reply