Site icon Oyspa Blog

बाइडन से मुलाकात के बाद शी जिनपिंग ने कहा..

US President Joe Biden will meet Chinese leader Xi Jinping

US President Joe Biden will meet Chinese leader Xi Jinping

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और शी जिनपिंग ने बाली में मुलाकात की है.

मुलाकात के बाद चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा कि दोनों देशों को इस रिश्ते को आगे ले जाने की ज़रूरत है.

जिनपिंग ने कहा, “राष्ट्रपति से मिलकर अच्छा लगा. पिछली बार हम दावोस में पांच साल पहले मिले थे. जब से आप राष्ट्रपति बने हैं, हम लोग ऑनलाइन कॉल पर बातचीत करते रहे हैं, लेकिन आमने-सामने मिलने से बेहतर कुछ नहीं है. आज हम आमने सामने मिले हैं.” “

“ हम लोगों को ने अनुभव से सीखा है. इतिहास से अच्छी किताब किताब दूसरी नहीं है. इतिहास को आइने की तरह लेना चाहिए.”

“अभी अमेरिका और चीन के रिश्ते उस दौर में हैं जब हमें बहुत ध्यान रखना है, दो बड़े देशों के नेता के तौर पर हमें सही फ़ैसले लेने होंगे. “हमें द्विपक्षीय संबंधों के लिए सही दिशा तलाशनी है ताकि हम अपने रिश्ते को आगे ले जाएं और बेहतर बना सकें,“

जिनपिंग ने कहा, “दुनिया चीन और अमेरिका से रिश्तों को बेहतर हैंडल करने की उम्मीद कर रही है. हमारी मीटिंग ने दुनिया का ध्यान खींचा है. हमें विश्व शांति के लिए दूसरे सभी देशों के साथ काम करना होगा.” “हमारी मीटिंग में सामरिक मुद्दों पर दोनों ने अच्छे से अपनी राय रखी. मैं उम्मीद करता हूं कि आपसे आगे मुलाकात होगी.”

Exit mobile version