उत्तर प्रदेश से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां पति-पत्नी के मामूली झगड़े ने 6 महीने की मासूम बच्ची की जान ले ली. घटना की वजह जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे.

ये घटना अलीगढ़ जिले के रामपुर गांव की है, जहां एक 25 वर्षीय महिला के पति ने होली के लिए नए कपड़े खरीदने से इनकार कर दिया, जिसे लेकर पति-पत्नी में झगड़ा हो गया. झगड़े से पत्नी इतना ज्यादा भड़क गई कि उसने अपनी 6 महीने की बेटी को पीट-पीटकर मार डाला.

पुलिस ने बताया कि आरोपी पत्नी का नाम पिंकी शर्मा है. पिंकी के पति राहुल ने नए कपड़े खरीदने के लिए बाजार जाने से मना कर दिया, जिसको लेकर दोनों में जमकर बहस हो गई.

झगड़े के बाद आरोपी पिंकी गुस्से में अपनी 6 महीने की बेटी सोनी के पास गई और उसकी बुरी तरह पिटाई कर दी. नाजुक सी बच्ची महिला की पिटाई को बर्दाश्त नहीं कर पाई और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया.

इस घटना के बाद पति राहुल ने अपनी पत्नी के खिलाफ थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने पिंकी के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया.

थाना प्रभारी नरेश कुमार सिंह ने बताया कि पिंकी ने पुलिस को बताया कि उसने अपनी बेटी को जानबूझकर नहीं मारा.

उन्होंने बताया कि वह घरेलू मुद्दों और अपने पति के साथ लगातार बहस से निराश थी, जिसके बाद उस दिन की लड़ाई में उसने अपना आपा खो दिया और बिना सोचे-समझे उसने बच्ची की पिटाई कर दी.

जानकारी के मुताबिक, पिंकी की शादी चार साल पहले हुई थी. उसका पति राहुल एक ताला फैक्ट्री में मजदूर का काम करता है. उनका एक तीन साल का बेटा भी है.