एक इसराइली टूरिस्ट समेत दो महिलाओं को बलात्कार से बचाने वाले ओडिशा के एक व्यक्ति की मौत हो गई है.
कर्नाटक के कोप्पल ज़िले में उन्हें तुंगभद्रा लेफ़्ट बैंक नहर में फेंक दिया गया था.
पुलिस के अनुसार, इसराइल की महिला पर्यटक और केरल की एक महिला से तीन लोगों ने बलात्कार किया और फिर 26 साल के बिभाष, अमेरिका के डेनियल और पंकज पाटिल को तुंगभद्रा के पानी में फेंक दिया था.

कोप्पल के एसपी राम एल अरासिद्दी ने बताया, “हमें बिभाष का शव बरामद हुआ है. हमने हत्या की कोशिश के मामले में हत्या करने और रेप के आरोप जोड़ दिए हैं.”
पुलिस के मुताबिक़, यह घटना छह मार्च को रात 10.30 बजे घटी, जब ये पांचों लोग हंपी के पास सानापुर के दुर्गम्मा मंदिर घूमने गए थे.
केरल की शिकायतकर्ता महिला के मुताबिक़, तीन अभियुक्त मोटरसाइकिल घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने पूछा कि उन्हें पेट्रोल कहां से मिल सकता है.
होमस्टे की केयरटेकर उस महिला ने जब उन्हें दिशा बताई तो तीन में से एक अभियुक्त ने पर्यटकों से 100 रुपये की मांग की. जब उन्होंने इनकार कर दिया तो उन्होंने बहस करनी शुरू कर दी और हमला भी किया.
शिकायत में कहा गया है कि “उन्होंने डेनियल, पंकज और बिभाष को नहर में धक्का दे दिया. तीसरे आदमी ने पत्थर से मुझ पर वार किया. मेरे शरीर से बुरी तरह ख़ून बहने लगा. तीन में से दो लोग मुझे जबरन नहर के बगल में खींचकर ले गए और मेरे कपड़े फाड़ दिए. इसी तरह से उन्होंने उसे (इसराइली पर्यटक) खींचा और उसका बलात्कार किया.”
शिकायतकर्ता महिला ने अपनी शिकायत में कहा है कि अभियुक्त कन्नड़ और तेलुगू बोल रहे थे.
पुलिस अधिकारी का कहना है कि ‘हम अभियुक्तों की तलाश कर रहे हैं. हमें उम्मीद है कि इस शाम तक हम उन्हें ढूंढ लेंगे.’