Site icon Oyspa Blog

जबलपुर में फिर लॉकडाउन के आसार, तेजी से बढ़ रहा है संक्रमण

जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। बुधवार की शाम होने तक कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 680 तक पहुंच गया। रोजाना दर्जनों नए पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं। इन हालातों को देखते हुए जिला प्रशासन एक से दो हफ्ते का लॉक डाउन लगा सकता है। इसके लिए आपदा प्रबंधन समिति और जनप्रतिनिधियों के अलावा हर स्तर पर रायशुमारी ली जा रही है। कलेक्टर भरत यादव ने बुधवार की रात जारी बयान में इस बारे में जानकारी दी है। यदि संक्रमण इसी तेजी से संक्रमण फैलता रहा तो एक बार फिर टोटल लॉकडाउन का सामना करना होगा। हालांकि इससे पहले शासन स्तर से भी मंजूरी लेनी होगी।

हर स्तर पर तैयारी तेज

निजी अस्पतालों के अधिग्रहण के अलावा इन्हीं अस्पतालों में लोगों को कोरोना संक्रमण का इलाज कराने की सुविधा का निर्णय लिया जा चुका है। इसके अलावा सरकारी भवनों में कोविड केयर सेंटर्स की संख्या बढ़ाई जाने लगी है। जिससे संक्रमित या संदिग्ध मरीजों का इलाज समय रहते किया जा सके। कलेक्टर का कहना है कि फुटकर कारोबारियों, हाथ ठेला और रोज कमाने खाने वालों के लिए लॉक डाउन में परेशानी हो सकती है। इन सभी बिंदुओं पर रायशुमारी के जरिए निर्णय लिया जाएगा।

हालांकि आगामी शनिवार और रविवार का लॉकडाउन लगाने से जुड़े आदेश गुरुवार को जारी हो सकते हैं।

Exit mobile version