भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का स्मारक बनाए जाने को लेकर विवाद तूल पकड़ता जा रहा है

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की ओर से चिट्ठी लिखे जाने पर केंद्रीय गृह मंत्रलाय ने कहा है कि स्मारक स्थल का आवंटन किया जाएगा.

लेकिन मनमोहन सिंह के स्मारक की मांग को लेकर कांग्रेस नेता जयराम रमेश के बाद पंजाब के कांग्रेस चीफ़ अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग का बयान आया है.

पंजाब कांग्रेस चीफ़ ने कहा, “हम मांग कर रहे हैं कि सरकार को स्मारक के लिए जगह मुहैया करनी चाहिए. अगर अटल बिहारी वाजपेयी को जगह दी जा सकती है तो मनमोहन सिंह को क्यों नहीं? वह देश के एकमात्र सिख प्रधानमंत्री थे…जब स्मारक बनाया जाएगा, आने वाली पीढ़ियां उससे प्रेरणा लेंगी.”

कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा ने कहा, “यह कोई मुद्दा नहीं है. पीएम मोदी की सरकार को पहले ही इसके बारे में सोचना चाहिए था. पूरा देश चाहता है कि उनका अंतिम संस्कार वहीं होना चाहिए जहां स्मारक बनाया जाएगा. यह केवल कांग्रेस, पंजाब या सिख समुदाय की ही मांग नहीं है, यह पूरी दुनिया के भारतीयों की मांग है.”

इससे पहले कांग्रेस महासचिव (संचार) जयराम रमेश ने कांग्रेस अध्यक्ष की चिट्ठी का ज़िक्र करते हुए कहा, “हमारे देश के लोग यह नहीं समझ पा रहे हैं कि भारत सरकार उनके वैश्विक क़द, उत्कृष्ट उपलब्धियों के रिकॉर्ड और दशकों तक राष्ट्र की उल्लेखनीय सेवा के अनुरूप उनके अंतिम संस्कार और स्मारक के लिए कोई स्थान क्यों नहीं ढूंढ सकी. यह कुछ और नहीं, भारत के पहले सिख प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का जानबूझकर किया गया अपमान है.”

गुरुवार को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का 92 साल की उम्र में दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया था. उनका अंतिम संस्कार शनिवार को होगा.

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, दिल्ली के निगमबोध घाट पर अंतिम संस्कार की तैयारियां की जा रही हैं. डॉ. मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर कांग्रेस मुख्यालय लाया जा चुका है जहां से अंतिम यात्रा निकलेगी.

मनमोहन सिंह के स्मारक स्थल के लिए आवंटित होगी जगह, गृह मंत्रालय ने क्या कहा

गृह मंत्रालय ने कहा है कि भारत सरकार पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के स्मारक के लिए जगह आवंटन करेगी.

पीआईबी पर जारी बयान के अनुसार, गृह मंत्रालय ने कहा है कि इस संबंध में उनके परिवार और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को सूचना दे दी गई है.

The controversy regarding the construction of a memorial for former Prime Minister of India Manmohan Singh is gaining momentum
The controversy regarding the construction of a memorial for former Prime Minister of India Manmohan Singh is gaining momentum

गुरुवार को देर रात जारी बयान में कहा गया है कि कांग्रेस अध्यक्ष की ओर से सरकार को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के स्मारक स्थल के आवंटन के लिए अनुरोध प्राप्त हुआ था.

कैबिनेट मीटिंग के तुरंत बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने खड़गे और मनमोहन सिंह के परिवार को सूचना दे दी थी कि सरकार स्मारक के लिए जगह आवंटित करेगी.

बयान के अनुसार, इस बीच अंतिम संस्कार और अन्य औपचारिकताएं की जा सकती हैं क्योंकि जगह आवंटन के साथ ट्रस्ट बनाना होगा.

Leave a Reply