Site icon Oyspa Blog

विरोधी टीम के चोटिल क्रिकेटर को कंधे पर उठाया, खेल भावना को रोहित शर्मा ने किया सलाम

न्यूजीलैंड की टीम ने बुधवार को भारत के हाथों टी-20 मुकाबला भले ही सुपर ओवर में गंवाया हो, लेकिन उनकी जूनियर टीम (अंडर-19) वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंच गई है. अब उसका मुकाबला साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच सुपर लीग क्वार्टर फाइनल मुकाबले के विजेता से होगा.

बेनोनी (साउथ अफ्रीका) में खेले गए अंडर-19 वर्ल्ड कप के सुपर लीग क्वार्टर फाइनल में न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को 2 विकेट से हराया. पहले बल्लेबाजी करते हुए विंडीज की टीम 47.5 ओवरों में 238 रन पर सिमट गई. न्यूजीलैंड टीम ने 49.4 ओवर में 8 विकेट खोकर जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया.

यह मैच न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों की खेल भावना के लिए याद रखा जाएगा. दरअसल, जब वेस्टइंडीज के बल्लेबाज को चलने में दिक्कत हुई, तो कीवी क्रिकेटर्स ने उस खिलाड़ी को अपने कंधों का सहारा दिया.

इस मुकाबले में विंडीज के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले किर्क मैकेंजी जब 99 रन बनाए थे, तब वह रिटायर्ड हर्ट हो गए. उस वक्त टीम का स्कोर 6 विकेट पर 205 रन था. इसके बाद मैकेंजी आखिरी बल्लेबाज के रूप में उतरे, लेकिन वह बोल्ड हो गए. मैकेंजी के पैर में तकलीफ थी. जब तक उनकी मदद के लिए कोई और मैदान में पहुंचता, उन्हें विपक्षी टीम के जेसी ताशकॉफ और जॉय फील्ड ने कंधे पर उठा लिया और मैदान के बाहर ले गए.

क्रिकेट वर्ल्ड कप के आधिकारिक ट्विटर हैंडल (@cricketworldcup) पर यह वीडियो शेयर किया गया है. हिटमैन रोहित शर्मा ने इस वीडियो को रिट्वीट किया और लिखा- अच्छा लगा देखकर.. खेल भावना सबसे ऊपर है.

Exit mobile version