क्या कोरोना वायरस की वजह से IPL कैंसिल हो जाएगा?

कोरोना वायरस के चलते दुनियाभर में डर का माहौल है. इस वजह से कई बड़े कार्यक्रमों पर सवालिया निशान लग गए हैं. टोक्यो में होने वाले ओलंपिक खेलों की तारीख आगे बढ़ाने पर विचार हो रहा है. ओलंपिक से पहले होने वाले टेस्ट इवेंट को रद्द कर दिया गया है. इटली में दर्शकों के स्टेडियम में जाने पर बैन लगा दिया गया है. भारत में भी कोरोना वायरस के मामले सामने आने के बाद IPL के आयोजन को लेकर सवाल उठने लगे थे. अटकलें थीं कि IPL 2020 में भी बदलाव हो सकता है. लेकिन BCCI की ओर से आधिकारिक बयान नहीं आया था, अब आ गया है. BCCI चीफ सौरव गांगुली ने कह दिया है कि IPL अपने तय समय पर ही होगा.

उन्होंने ESPNcricinfo से कहा कि आईपीएल का होना तय है. गांगुली ने कहा-

इसी बीच अंग्रेजी अखबार बिजनेस स्टैंडर्ड ने आईपीएल को लेकर एक खबर दी है. इसमें कहा गया है कि आईपीएल से जुड़े कुछ लोग खाली स्टेडियम में मैच कराने पर विचार कर रहे हैं. रिपोर्ट में एक अधिकारी के हवाले से लिखा गया है कि स्टेडियम में 30 से 40 हजार दर्शक होंगे. इस वजह से चिंताएं हैं. यूरोप में कई देश खाली स्टेडियम में मैच हो रहे हैं. ऐसा भारत में भी करना चाहिए.

IPL 29 मार्च से मुंबई में शुरू होना है. यह करीब दो महीने तक चलेगा. इसमें दुनियाभर के क्रिकेटर शामिल होते हैं. साथ ही दर्शक भी बड़ी संख्या में मैच देखने के लिए स्टेडियम पहुंचते हैं. कोरोना वायरस के डर के बीच BCCI के सामने आईपीएल का आयोजन बड़ी चुनौती होगी. हालांकि, सौरव गांगुली ने कहा कि खिलाड़ियों और फैंस की सुरक्षा का ख्याल रखा जाएगा. इस बारे में डॉक्टर्स से राय ली जा रही है. वे जो भी कहेंगे वो किया जाएगा. उनकी मदद से सभी टूर्नामेंट होंगे.

Sourav Ganguly

ESPNcricinfo ने BCCI के एक सीनियर अधिकारी के हवाले से कहा है कि बोर्ड सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करेगा. बोर्ड कोरोना वायरस के संबंध में हर जरूरी कदम उठाने को तैयार है. इस संबंध में खिलाड़ियों, फ्रेंजाइजी, एयरलाइंस, टीम होटल्स, ब्रॉडकास्टिंग क्रू और आईपीएल से जुड़े सभी पक्षों से बात की जाएगी. उनसे जरूरी सावधानी और एहतियात बरतने के लिए सरकार के निर्देशों का पालन करने के लिए कहा जाएगा. खिलाड़ियों से कहा जाएगा कि वे फैंस से हाथ न मिलाएं और ऐसे किसी डिवाइस से पिक्चर क्लिक न करें, जो उनका न हो.

क्या कोरोना वायरस की वजह से खिलाड़ियों का हाथ मिलाना भी बंद हो जाएगा. (BCCI)

कोरोना वायरस दुनिया के 80 से ज्यादा देशों में फैल चुका है. करीब एक लाख लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं. अभी तक 3300 लोगों की मौत हो चुकी है. चीन से शुरू हुई इस बीमारी का अभी तक कोई इलाज नहीं है. भारत में 31 लोगों में कोरोना वायरस होने की पुष्टि हुई है.

Leave a Reply