मतदान केद्र में जब वीवीपैट से निकला सांप

लोकसभा के तीसरे चरण के मतदान के दौरान केरल में कन्नूर के एक मतदान केंद्र पर तब हंगामा मच गया जब, वीवीपैट मशीन से एक सांप निकल आया.

मीडिया में आई ख़बरों के मुताबिक, मायिल कंडक्काई में एक बूथ पर पर वीवीपैट मशीन से एक छोटा सांप निकले के बाद अफरा तफरी मच गई.

इसकी वजह से यहां मतदान को थोड़ी देर के लिए रोकना पड़ा.

हालांकि कुछ देर बाद सांप को वहां से हटाया गया और मतदान फिर से शुरू हो पाया.

यहां सुबह से ही मतदान केंद्रों में लंबी क़तारें लगी थीं.

कन्नूर से लेफ्ट डेमोक्रेटिक गठबंधन के वर्तमान सांसद पीके श्रीमथी, यूडीएफ़ से के सुरेंद्रन और एनडीए की ओर से सीके पद्मनाभन मैदान में हैं.

source : BBC news

 

Leave a Reply