क्या आदित्य ठाकरे होंगे महाराष्ट्र के CM? शिवसेना ने उठाई आदित्य ठाकरे को CM बनाने की मांग

महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटों पर चुनाव के बाद आज मतगणना हो रही है. अब तक सभी सीटों पर रुझान आ चुके है, जिनके हिसाब से बीजेपी-शिवसेना गठबंधन सरकार फिर से सरकार बनाने की स्थिति में नजर आ रहा है. हैरान करने वाली बात ये है कि पंकजा मुंडे समेत फडणवीस कैबिनेट के कई मंत्री पीछे चल रहे हैं. इनमें पंकजा मुंडे हार गई हैं. इस बीच एक और ट्विस्ट आ गया है. शिवसेना की तरफ से आदित्य ठाकरे को सीएम बनाने की मांग उठाई गई है.

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे के लिए अपनी विधानसभा सीट वर्ली छोड़ने वाले शिवसेना विधायक सुशील शिंदे ने चुनाव नतीजों के बीच बड़ा बयान दिया है. सुशील शिंदे की तरफ से मांग उठाई गई है कि आदित्य ठाकरे को मुख्यमंत्री बनाया जाए, क्योंकि ऐसी जनता की इच्छा है. बता दें कि चुनाव से पहले भी शिवसेना की तरफ से शीर्ष पद की मांग उठती रही है.

Leave a Reply