जबलपुर- पाटन से भाजपा विधायक वरिष्ठ नेता अजय विश्नोई ने फिर सीएम शिवराज को घेरा, पूछा ‘चिरायु’ में ऐसा क्या है…?

#जबलपुर : पूर्व मंत्री और जबलपुर की पाटन सीट से भाजपा विधायक #अजय_विश्नोई ने ट्वीट कर कहा सीएम शिवराज सिंह चौहान चिरायु अस्पताल में स्वास्थ्य का लाभ कर रहे हैं। मेरी शुभकामना है, शीघ्र स्वस्थ होकर वापस लौटें। साथ ही मुख्यमंत्री जी से अनुरोध है, चिरायु अस्पताल में रहते हुए यह भी देखें कि चिरायु में ऐसा क्या है

जो हम नो लिमिट बजट और सतत मॉनिटरिंग के बाद भी प्रदेश के एक भी शासकीय मेडिकल कॉलेज 4 माह में नहीं बना पाए। क्यों प्रदेश के सभी वीआईपी चिरायु की शरण में जाने मजबूर हैं। गौरतलब है कि मंत्रिमंडल विस्तार के बाद से ही अजय विश्नोई नाराज बताए जा रहे हैं।

#Jabalpur#Bhopal#Shivraj#ShivrajSinghChouhan#Bjp#Bjp4MP#MPCongress#AjayVishnoi#RakeshSingh #

Leave a Reply