मुंबई कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष संजय निरूपम ने पार्टी के ख़िलाफ़ बग़ावत के संकेत दिए हैं. संजय निरूपम ने कुछ देर पहले ट्वीट करके कहा कि लगता है कि कांग्रेस को मेरी सेवा की जरूरत नहीं है. मैंने मुंबई में एक सीट के लिए सिफ़ारिश की थी और सुना है कि उसे भी खारिज कर दिया गया. मैंने पहले ही नेतृत्व को कह दिया था कि उस हालत में मैं प्रचार में शामिल नहीं रहूंगा. निरूपम ने ये भी कहा कि जिस तरह पार्टी नेतृत्व मेरे साथ सलूक कर रहा है उससे लगता है कि वो दिन दूर नहीं जब मुझे पार्टी को बाय-बाय कहना पड़ेगा