Site icon Oyspa Blog

2+2 डायलॉग में राजनाथ ने की शिरकत, US नौसेना एयर स्टेशन बेस का किया दौरा

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने अमेरिका के वर्जीनिया में नॉरफॉक में नौसेना एयर स्टेशन बेस का दौरा किया. इस दौरान वहां बोइंग लड़ाकू जेट का प्रदर्शन भी हुआ.

राजनाथ सिंह विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ बुधवार को दूसरे 2+2 डायलॉग के लिए अमेरिका पहुंचे. वहीं राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर बताया, ‘संयुक्त राज्य अमेरिका में नेवल एयर स्टेशन ओसाका, नॉरफॉक का दौरा किया और एक स्थिर प्रदर्शन और एफ/ए-18 ई उड़ान प्रदर्शन का भी अवलोकन किया.’

एक दूसरे ट्वीट ने उन्होंने कहा, ‘नेवल स्टेशन नॉरफॉक में मुझे यूएसएस ड्वाइट डी. ईसेनहॉवर, निमित्ज श्रेणी के एयरक्राफ्ट पर जाने का मौका मिला और हमने भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका के बीच मजबूत रक्षा संबंधों पर विचार किया.’

वहीं एयर स्टेशन में सिंह की यात्रा के महत्व को देखते हुए कहा जा रहा है कि भारत अपने वायु सेना और नौसेना दोनों के लिए लड़ाकू जेट के इन विकल्पों पर गंभीरता से विचार कर रहा है. वहीं अधिकारियों का कहना है कि एफ/ए-18 ई के निर्माता बोइंग ने इन लड़ाकू जेट विमानों के ब्लॉक III की पेशकश की है.





Exit mobile version