Site icon Oyspa Blog

राहुल गांधी हाथरस में चार साल पहले कथित गैंगरेप के बाद जान गंवाने वाली पीड़िता के परिवार से मिले

Rahul Gandhi met the family of the victim who lost her life after alleged gang rape four years ago in Hathras

Rahul Gandhi met the family of the victim who lost her life after alleged gang rape four years ago in Hathras

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश के हाथरस पहुंचे. यहां उन्होंने साल 2020 में कथित गैंगरेप के बाद जान गंवाने वाली दलित युवती के परिवार से मुलाक़ात की.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ राहुल गांधी सुबह 11.15 बजे हाथरस के बूलगढ़ी गांव पहुंचे. उनकी इस यात्रा के मद्देनज़र उत्तर प्रदेश पुलिस ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की.

उधर, राहुल गांधी के दौरे को लेकर उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा, “राहुल गांधी को पता ही नहीं है कि हाथरस में सीबीआई ने जांच कर ली है और मामला अदालत में चल रहा है.”

उन्होंने कहा, “राहुल गांधी उत्तर प्रदेश को अराजकता और दंगों की आग में झोंकना चाहते हैं, लोगों को भड़काना चाहते हैं.”

हाथरस में सितंबर 2020 में एक दलित युवती के साथ कथित तौर पर गैंगरेप के बाद उनकी मौत हो गई थी.

उस समय भी राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने पीड़िता के परिवार से मुलाकात की थी और कहा था कि वो पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए लड़ेंगे.

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, 19 वर्षीय युवती के साथ 14 सितंबर 2020 को कथित तौर पर गैंगरेप हुआ. उन्हें पहले इलाज के लिए अलीगढ़ भेजा गया और फिर दिल्ली, जहां 29 सितंबर 2020 को उनकी मौत हो गई.

हालांकि, 30 अक्तूबर 2020 को सुबह-सुबह युवती का अंतिम संस्कार कर दिया गया. उनके परिवार ने स्थानीय पुलिसवालों पर अंतिम संस्कार के लिए दबाव डालने का आरोप लगाया. हालांकि, पुलिस ने इस दावे को ख़ारिज किया और कहा कि अंतिम संस्कार परिवार की इच्छा के अनुसार हुआ.

शुरुआती जाँच के बाद ये मामला सीबीआई को सौंप दिया गया था. मामले में चारों अभियुक्तों के ख़िलाफ़ चार्जशीट दाख़िल कर दी गई है.

Exit mobile version