Site icon Oyspa Blog

‘देश के असली मालिक आप हैं’ आदिवासियों से बोले राहुल गांधी

rahul gandhi gujarat speech

rahul gandhi gujarat speech

राहुल गांधी ने गुजरात चुनाव में पहली चुनावी रैली को संबोधित किया. सूरत ज़िले के महुवा में हुई इस रैली में राहुल गांधी ने आदिवासियों को संबोधित करते हुए कहा, “ये हिंदुस्तान के पहले और असली मालिक हैं.”

राहुल गांधी ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि वह आदिवासियों के अधिकारियों को छीनने का काम कर रही है.

उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान किसानों, युवाओं और आदिवासियों से मिलने और उनकी समस्याएं सुनने के बाद उन्हें उनका दर्द महसूस हुआ.

राहुल गांधी ने कहा, “बीजेपी के लोग आपको आदिवासी नहीं कहते, वे आपको वनवासी कहते हैं. वो आपको ये नहीं कहते कि आप हिंदुस्तान के पहले मालिक हो, वे आपको कहते हैं कि आप जंगल में रहते हो. फर्क़ समझ में आया ? वे ये नहीं चाहते कि आप शहरों में रहो, आपके बच्चे इंजीनियर, डॉक्टर बने, हवाई जहाज़ चलाना सीखें, अंग्रेजी बोलना सीखे, वे ये नहीं चाहते. वे यहां भी नहीं रुकते, वे आपसे जंगल छीनने का काम शुरू कर देते हैं.”

“पांच दस साल बाद सारा का सारा जंगल इनके दो तीन उद्योगपति मित्रों के हाथ में होगा और आपके पास रहने के लिए कोई जगह नहीं होगी.”

182 सदस्यीय गुजरात विधानसभा के लिए दो चरणों में एक और पांच दिसंबर को मतदान होगा और आठ दिसंबर को नतीजे आएंगे.

Exit mobile version