Anubhav Sinha ने Mulk बनाकर Ra-One वाला कलंक धो डाला

कुछ साल पहले भारतीय सिनेमा के इतिहास की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक फ़िल्म रिलीज़ हुई थी, नाम था रा-वन। फ़िल्म में शाहरुख़ खान थे तो वो बड़ी फिल्म थी और अगर शाहरुख़ खान जैसे सुपरस्टार का ड्रीम प्रोजेक्ट हो तो कहने ही ही क्या ? वहां एक नाम और चर्चा में आया था वो था अनुभव सिन्हा का जिन्होंने रा-वन के निर्देशन की ज़िम्मेदारी तब संभाली थी जब कई बड़े डायरेक्टर्स अपने हाथ खड़े कर चुके थे।

फ़िल्म तकनीकी तौर पर मजबूत थी लेकिन कहानी औंधे मुँह गिर गई थी , मतलब आम आदमी के ज्यादा पल्ले नहीं पड़ा था कुछ भी। फिल्म में विदेशी सिंगर akon के दो गाने भी थे लेकिन फ़िल्म को बिलकुल भी पसंद नहीं किया गया था। तबसे शायद अनुभव के मन में कोई टीस रही होगी जिसका नतीजा है शानदार फ़िल्म जिसका नाम मुल्क़।

क्या ख़ास है मुल्क़ में –

 

मुल्क़ की सबसे बड़ी खासियत है इसका कांसेप्ट , इससे भी बड़ी खासियत है इस वक़्त ऐसी फिल्म को बनाना और उसे रिलीज़ करा लेना। अब बात करते हैं कास्ट की की तो आप ने ट्रेलर देखा होगा ऋषि कपूर , तापसी पन्नू , आशुतोष राणा , मनोज पहवा और रजत कपूर जैसे कलाकार जिस फ़िल्म मौजूद हों वहां उसके बारे में ज्यादा चर्चा की जरुरत नहीं पड़ने वाली।

आप को बता दें कि आशुतोष राणा ने लाजवाब काम दिखाया है और अपने छोटे रोल के बावजूद मनोज पहवा ने कमाल का काम किया है। तापसी और ऋषि कपूर ने भी दमदार एक्टिंग की है। फ़िल्म को हर इंसान को देखना चाहिए और इस वक़्त पर ऐसी सधी हुई फिल्म की ज़रूरत थी। अनुभव सिन्हा ने बहुत ही बारीक़ चीज़ों को बहुत ही अच्छे से दिखाया है।

क्या है कहानी ?

कहानी से अंदाजा लग गया होगा कि एक मुस्लिम परिवार की है जिसका एक लड़का जिहाद के रास्ते को चुनता है और उसके बाद उसके परिवार और पूरे समुदाय को क्या झेलना पड़ता है ये सब बहुत अच्छे ढंग से दिखाया गया है। इससे ज्यादा बताना अच्छा नहीं रहेगा ये फ़िल्म आप अपने परिवार के साथ ज़रूर देखे और कहानी भी वही पर न सिर्फ देखे बल्कि समझें भी। अनुभव सिन्हा ने दिलेरी के साथ ये फिल्म बनाई है और उम्मीद रहेगी की आगे भी वो ऐसी ही शानदार फिल्में लाते रहेंगे।

 

 

Leave a Reply