कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू को कट्टरपंथी संगठनों से मिल रही धमकियों के बाद पंजाब सरकार ने एकाएक उनकी सुरक्षा बढ़ा दी है। राज्य सरकार ने सिद्धू की सुरक्षा अपग्रेड करके जेड प्लस कर दी है। साथ ही केंद्र सरकार को लिखा है कि सिद्धू को सेंट्रल आर्म्ड फोर्सेज का सुरक्षा घेरा मुहैया करवाया जाए। राज्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) एनएस कलसी ने केंद्र सरकार को पत्र लिख कर कहा है कि सिद्धू को सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (सीआईएसएफ) का सिक्योरिटी कवर उपलब्ध कराया जाए।
पंजाब सरकार ने सिद्धू के सुरक्षाकर्मियों की संख्या 12 से बढ़ाकर 24 कर दी है। साथ ही उनकी सुरक्षा में कमांडो भी तैनात किए हैं। सिद्धू को बुलेट प्रूफ लैंड क्रूजर दी गई है। उनके घर की सुरक्षा भी कड़ी कर दी गई है। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के दक्षिणपंथी ग्रुप हिंदू युवा वाहिनी ने सिद्धू को धमकी दी थी। उसने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ बोलने को लेकर सिद्धू पर एक करोड़ का इनाम घोषित किया था।