Site icon Oyspa Blog

दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति कार्यालय में पुलिस की रेड

दक्षिण कोरिया की पुलिस ने बुधवार को राष्ट्रपति यून सुक-योल के कार्यालय और पुलिस मुख्यालय में रेड मारी है. दक्षिण कोरिया की योनहाप न्यूज़ एजेंसी ने यह जानकारी दी है.

पुलिस ने बताया कि सियोल मेट्रोपोलिटन पुलिस और नेशनल असेंबली पुलिस गार्ड के दफ़्तरों में भी रेड मारी गई है.

पुलिस की ये कार्रवाई जांच का एक हिस्सा है, जो कि राष्ट्रपति यून सुक-योल के मार्शल लॉ लगाने के बाद हो रही है.

योनहाप की रिपोर्ट के मुताबिक़, रेड के वक़्त राष्ट्रपति यून अपने कार्यालय में नहीं थे.

पिछले हफ़्ते मंगलवार और बुधवार के बीच दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक-योल ने देश में मार्शल लॉ लागू कर दिया था.

हालांकि, भारी विरोध के बाद उन्होंने छह घंटों के भीतर ही अपना फैसला वापिस ले लिया था. यून के इस कदम के बाद दक्षिण कोरिया में उनका काफी विरोध हो रहा है और उनपर जांच चल रही है.

Exit mobile version