प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को सूर्य ग्रहण देखने के दौरान की तस्वीरें ट्विटर पर शेयर कीं और ये तस्वीरें जल्द ही सोशल मीडिया पर वायरल होने लगीं. पीएम मोदी ने जब अपनी तस्वीरें ट्वीट कीं, तो एक यूजर ने टिप्पणी की कि अब ये तस्वीरें जल्द ही मीम्स बनने जा रही हैं. पीएम मोदी ने भी इस कॉमेंट के जवाब में लिखा, आपका स्वागत है… एंजॉय करिए. इसके बाद ट्विटर पर कूलेस्ट पीएम हैशटैग ट्रेंड करने लगा और लोग तरह-तरह के मीम्स शेयर करने लगे. कांग्रेस भी पीछे नहीं रही और इसी हैशटैग से एनआरसी-नागरिकता कानून को लेकर देश भर में जारी विरोध-प्रदर्शनों पर पीएम मोदी को घेरने की कोशिश की.
कांग्रेस ने #JhootJhootJhoot के साथ ट्वीट किया, वाकई में हमारे पीएम कूलेस्ट हैं. कांग्रेस के इस ट्वीट में पीएम मोदी की एक तस्वीर शेयर की गई थी जिसमें लिखा था, मोदी इतने कूल हैं कि जब देश जल रहा है, वह चिल कर रहे हैं. बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार सुबह ही एनआरसी को लेकर डिटेंशन सेंटर बनाए जाने को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा था. राहुल गांधी ने असम के गोवालपारा में बन रहे डिटेंशन सेंटर का वीडियो ट्वीट शेयर करते हुए लिखा था कि RSS का प्रधानमंत्री भारत माता से झूठ बोलता है.
Truly the Coolest PM. #JhootJhootJhoot pic.twitter.com/Im8TeIj6lN
— Congress (@INCIndia) December 26, 2019
Do RSS Shakhas not teach their swayamsevaks that liars get caught?
— Congress (@INCIndia) December 26, 2019
As per the BJP's own admission there are several detention centres in the country that are currently holding over 1000 people. #JhootJhootJhoot pic.twitter.com/QE1hhcSUAU
बता दें कि कांग्रेस ने पीएम मोदी पर नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के खिलाफ जारी विरोध-प्रदर्शनों को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया है. हालांकि, मोदी सरकार का कहना है कि नागरिकता कानून को पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के प्रताड़ित अल्पसंख्यकों को भारत की नागरिकता देने के उद्देश्य से लाया गया है और इसमें धार्मिक आधार पर किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं किया गया है.