केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसलों पर लगी मुहर

संसद भवन एनेक्सी में बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक हुई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में हुई इस बैठक में कई अहम फैसले लिए गए. बैठक की शुरुआत में महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन हटाए जाने को मंजूरी दी गई. इसके अलावा और भी कई अहम फैसले को हरी झंडी दी गई.

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 1 रुपया लाइसेंस शुल्क की दर से 15 साल की अवधि के लिए आंध्र प्रदेश शिक्षा और कल्याण अवसंरचना विकास निगम को भारत के हवाई अड्डा प्राधिकरण के 1800 वर्गमीटर जमीन के आवंटन को मंजूरी दी है.

इसके साथ ही केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत और सऊदी अरब के बीच मादक और नशीले पदार्थों की तस्करी से निपटने के क्षेत्र में एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) को मंजूरी दे दी है. आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (CCEA) ने भारतीय खाद्य निगम (FCI) की अधिकृत पूंजी को मौजूदा 3,500 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 10,000 करोड़ रुपये करने की मंजूरी दी है.

बीते बुधवार को भी कैबिनेट बैठक हुई थी जिसमें अहम फैसले लिए गए. प्याज के बढ़ते दाम को काबू में रखने के लिए प्याज आयात करने के फैसले को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मंजूरी दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को 1.2 लाख टन प्याज के आयात के सरकार के फैसले को मंजूरी दी. मंत्रिमंडल की बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी मीडिया को देते हुए केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि 1.2 लाख टन प्याज आयात को मंत्रिमंडल ने मंजूरी दी है.



Leave a Reply