पीएम का कांग्रेस पर हमला: ‘जो दंगों के आरोपियों को CM बनाते हैं, देश को उनसे सतर्क रहने की ज़रूरत’

‘लोकसभा चुनाव 2019, गुरदासपुर रैली: पीएम मोदी की गुरदासपुर रैली लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) से पहले 100 रैलियां आयोजित करने के भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta Party) के अभियान का हिस्सा है.

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi)गुरुवार को पंजाब के जालंधर में भारतीय विज्ञान कांग्रेस (Bhartiya Vigyan Congress) का उद्घाटन किया. विज्ञान कांग्रेस का आयोजन लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (एलपीयू) में किया गया. इसके बाद पीएम मोदी ने गुरदासपुर (Gurdaspur) में एक रैली को संबोधित किया. रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “अकाली दल और BJP कंधे से कंधा मिलाकर पंजाब की खुशहाली के लिए काम कर रहे हैं…” पीएम ने कहा कि मुझे प्रसन्नता है कि केंद्र की NDA सरकार गुरदासपुर सहित पूरे पंजाब में विकास के लिए निरंतर प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि गुरदासपुर की धरती देश, समाज, मानवता के लिए हमेशा से प्रेरणा देने वाली रही है. लिहाज़ा साल 2022 तक न्यू इंडिया के निर्माण के लिए भी सवा सौ करोड़ देशवासियों के संकल्प को सिद्ध करने के लिए यहां से नई ऊर्जा का संचार होगा. पीएम ने कहा कि अगले साल गुरु नानक देव जी की 550वीं जन्म-जयंति आने वाली है. केंद्र सरकार ने तय किया है कि गुरु नानक जी ने जो संदेश दिया- ‘किरत करो, नाम जपो, वंड शको’ इसको दुनिया के कोने-कोने तक पहुंचाया जाए.

पीएम ने कहा कि 7 दशक पहले भारत विभाजन के समय हमें उस पवित्र स्थान से दूर कर दिया गया था. सिर्फ 3-4 किलोमीटर की बात थी. उस समय की सरकार भी आस्था के इस पवित्र तीर्थ को भारत के साथ नहीं रख पाई. देश की भावना को देखते हुए करोड़ों सिख भाई-बहनों की मांग को देखते हुए केंद्र की NDA सरकार ने करतारपुर कॉरिडोर बनाने का काम किया.

पीएम न कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि उन लोगों से पंजाब समेत पूरे देश को सतर्क रहने की जरूरत है. पूरा देश गवाह है कि कांग्रेस के नेताओं ने यहां के मुख्यमंत्री की भी राय अनसुनी कर दी. जिनका इतिहास राज्य की सुरक्षा से खिलवाड़ रहा हो और जिनका इतिहास हजारों सिख भाई बहनों को हत्या का हो और जो आज भी दंगों के आरोपियों को मुख्यमंत्री पद का पुरस्कार दे रहा हो, उन लोगों से पंजाब समेत पूरे देश को सचेत रहने की जरूरत है. करीब साढ़े तीन दशक से पूरा देश न्याय के इंतजार में था. पीएम ने कहा कि एक परिवार के इशारे पर जिन आरोपियों को सज्जन बताकर उनकी फाइलें दबा दी गई थी, उनको एनडीए की सरकार ने बाहर निकालकर दोषियों को सजा दिलवाई.

बता दें कि यह रैली लोकसभा चुनाव (Loksabha Election)से पहले 100 रैलियां आयोजित करने केभारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta Party) के अभियान का हिस्सा है. पीएम मोदी ने पंजाब (Punjab) में शिरोमणि अकाली दल (एसएडी) व भाजपा गठबंधन के लिए चुनावी अभियान की शुरुआत की है. 

Leave a Reply