PM मोदी आज करेंगे झाबुआ और रीवा में BJP का प्रचार

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के बाद अब मध्य प्रदेश और मिजोरम में मतदान होना है, जिसके लिए बीजेपी और कांग्रेस समेत कई राजनीतिक दल अपनी मुहिम में जुट गए हैं. प्रधानमंत्री मोदी आज मध्य प्रदेश में चुनाव प्रचार करने जा रहे हैं.

छत्तीसगढ़ में चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद अब सभी की निगाहें मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव प्रचार पर लग गई है| 28 नवंबर को राज्य में होने वाले मतदान के लिए सभी पार्टियों ने अपना पूरा दम लगा दिया है| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को राज्य के 2 जिलों में चुनावी रैलियां करने वाले हैं|

Image result for narendra modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी के चुनाव प्रचार के लिए मंगलवार को मध्य प्रदेश के झाबुआ और रीवा जिले में चुनावी जनसभा करने वाले हैं| प्रधानमंत्री मोदी दोपहर 12 बजे झाबुआ में जनसभा को संबोधित करेंगे| इसके बाद वह रीवा जाएंगे, जहां दोपहर बाद 2 बजे चुनावी रैली करेंगे|

मध्य प्रदेश में एक ही चरण में 28 नवंबर को मतदान होना है| वोटों की गिनती 11 दिसंबर को होगी| मध्य प्रदेश के 53 जिलों में विधानसभा की 230 सीटें हैं|

हालांकि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और बीजेपी में उनके समकक्ष अमित शाह मध्य प्रदेश की जगह आज मिजोरम में रहेंगे और वहां की चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. राज्य में 28 को होने वाले मतदान से पहले कांग्रेस और बीजेपी दोनों दल मतदाताओं को अपने पक्ष में वोट करने के लिए लुभाने में जुटे हैं.

Leave a Reply