रामविलास पासवान के पैर में फ्रैक्चर, स्पीकर बोले- दिक्कत समझ सकता हूं, बैठे-बैठे बोलें

संसद के शीतकालीन सत्र के 12वें दिन की कार्यवाही जारी है. लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान सांसदों ने देश के अलग-अलग राज्यों में अनाज की कमी से जुड़े सवाल पूछे. सांसदों के सवालों का जवाब केंद्रीय खाद्य मंत्री रामविलास पासवान ने दिया. पासवान को जवाब देने के लिए बार-बार खड़ा होना पड़ा. इस दौरान लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने केंद्रीय मंत्री से कहा कि आपके पैर में फ्रैक्चर है. आपकी दिक्कत हम समझ सकते हैं. आप बार-बार उठेंगे तो दिक्कत होगी. आप बैठे-बैठे भी बोल सकते हैं. हालांकि पासवान नहीं माने और स्पीकर की अपील के बावजूद फिर से खड़े होकर जवाब दिया.

लोकसभा में प्याज पर हंगामा

प्रश्नकाल के बाद लोकसभा में प्याज की बढ़ती कीमत को लेकर हंगामा हो गया. कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने सीधा पीएम मोदी पर हमला किया. उन्होंने कहा कि देश में प्याज की कीमत बढ़ती जा रही है. देश के कई शहरों में प्याज 100 के पार है. पीएम कहते हैं, ना खुद खाऊंगा, ना खाने दूंगा. अधीर रंजन ने कहा कि हम ये नहीं कहेंगे कि पीएम खाते हैं, लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि बिचौलिए खा जाते हैं.

पूनम महाजन ने क्या कहा?

अधीर रंजन के इतना कहते ही बीजेपी सांसद हमलावर हो गए. पूनम महाजन ने अधीर रंजन पर निशाना साधते हुए कहा कि जो महिलाओं का सम्मान नहीं करते हैं, उनको बोलने का कोई अधिकार नहीं है. पूनम महाजन ने कहा कि हैदराबाद के मसले पर हम लोग चर्चा कर रहे थे. कुछ ही समय बाद उन्होंने हमारी वित्त मंत्री पर बयान दिया. निर्मला सीतारमण पर जिस प्रकार की उन्होंने टिप्पणी की उसका मैं खंडन करती हूं.

उन्होंने कहा कि निर्मला सीतारमण ने बताया कि वह क्या काम कर रही हैं. मैं अधीर दादा को कहना चाहती हूं कि निर्बल तो आप हैं. एक ऐसी पार्टी जिसकी अध्यक्ष महिला है, जो देश के लिए काम नहीं कर रही है सिर्फ परिवारवाद का काम कर रही है उसके लिए आप खड़े हैं, लेकिन देश की महिलाओं की सुरक्षा के लिए आप काम नहीं कर रहे हैं. देश के हित के लिए काम नहीं कर रहे हैं.

सोमवार को सदन में क्या हुआ?

इससे पहले सोमवार को राज्यसभा और लोकसभा में हैदराबाद गैंगरेप का मुद्दा उठा. सभी दलों ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि सरकार और कठोर कानून बनाने को तैयार है. वहीं समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन ने कहा कि दोषियों की सार्वजनिक लिंचिंग होनी चाहिए. वहीं, लोकसभा में कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी के बयान को लेकर हंगामा हुआ.

उन्होंने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को निर्बला सीतारमण बताया, जिसके जवाब में निर्मला सीतारमण ने कहा कि मैं निर्बला नहीं, सबला हूं.



Leave a Reply