LIVE: कोरोना पर बोले हर्षवर्धन- स्थिति नियंत्रण में, 51 लैबों में चल रहे टेस्ट

लोकसभा में हर्षवर्धन का बयान

कोरोना वायरस पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि विदेश से आए लोगों की निगरानी की जा रही है. रोजाना हर राज्य से हेल्थ रिपोर्ट ले रहे हैं.उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग में कोई कमी नहीं की गई है. हम राज्य सरकारों के लगातार संपर्क में हैं, उनसे पॉजिटिव केस पर रिपोर्ट भेजने को कहेंगे. उन्होंने आगे कहा कि स्थिति नियंत्रण में है और 51 लैबों में टेस्ट चल रहे हैं.

कोरोना वायरस पर विदेश मंत्री ने क्या कहा

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने गुरुवार को संसद को आश्वासन दिया कि भारत कोरोनोवायरस महामारी से निपटने के लिए तैयार है. उन्होंने ईरान और इटली में भारतीय नागरिकों की स्थिति पर सदन को अवगत कराया. ईरान में स्थिति के संबंध में जयशंकर ने कहा कि दूतावास ने भारतीयों से संपर्क किया है ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि उनके पास पर्याप्त प्रावधानों का उपयोग हो. उन्होंने कहा कि ईरान के विभिन्न प्रांतों में लगभग 6,000 भारतीय नागरिक हैं, जिनमें से लगभग 1,000 जम्मू और कश्मीर और लद्दाख के तीर्थयात्री हैं. केरल, तमिलनाडु और गुजरात से लगभग 1,000 मछुआरे हैं, और 300 छात्र हैं.

अधीर रंजन ने उठाया येस बैंक का मामला

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन ने लोकसभा में येस बैंक का मामला उठाया. उन्होंने कहा कि लोगों को ठगा जा रहा है. येस बैंक पर सरकार ने क्या किया. सरकार की निगरानी में येस बैंक लूटा गया. अधीर रंजन के बयान के बाद सत्ता पक्ष के सांसदों ने हंगामा किया.  

कोरोना वायरस को लेकर मारन ने पूछा सवाल

तमिलनाडु के डीएमके सांसद दयानिधि मारन ने चेन्नई हवाई अड्डे पर सुविधाओं के विस्तार योजनाओं के बारे में पूछा. उन्होंने विमानन मंत्री से हाल ही में कोरोनो वायरस के डर के संदर्भ में यात्रियों के स्क्रीनिंग के लिए किए गए उपायों के बारे में भी सवाल किया. उन्होंने पूछा कि क्या यात्रियों के लिए सैनिटाइजर की सुविधा है. नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने जवाब में कहा कि भारत में विभिन्न हवाई अड्डों पर औसतन लगभग 70,000 यात्रियों आते हैं. शुरुआत में जो 12 प्रभावित देश थे वहां से आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग होती थी. अब सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग हो रही है.हरदीप पुरी ने कहा कि विदेश से आने वाले लोगों की संख्या में गिरावट आई है. अब हर रोज 62 हजार लोग आ रहे हैं. बुधवार को ट्रैवल एडवाइजरी जारी होने के बाद ये संख्या 40 हजार तक जा सकती है.

2 बजे से राज्यसभा में चर्चा

राज्यसभा में 2 बजे से दिल्ली हिंसा पर चर्चा शुरू होगी. गृह मंत्री अमित शाह 5.30 बजे सदन में जवाब दे सकते हैं.

लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू

राज्यसभा और लोकसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है. दिवाला और शोधन अक्षमता संहिता संशोधन अध्यादेश को चर्चा के लिए रखा गया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने चर्चा के लिए रखा.

‘सत्र को स्थगित करने का प्रस्ताव नहीं’

देश में कोरोना वायरस के मरीज बढ़ते जा रहे हैं. बीते दिनों कुछ सांसद संसद परिसर में भी एहतियातन मास्क लगाकर पहुंचे थे. इस बीच लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने कहा कि कोरोना वायरस को देखते हुए संसद को अनिश्चितकालीन समय तक स्थगित करने का कोई प्रस्ताव नहीं है.

राज्यसभा में दिल्ली हिंसा पर चर्चा

राज्यसभा में आज दिल्ली हिंसा पर चर्चा होगी. सदन में चर्चा होने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जवाब देंगे. इससे पहले लोकसभा में बुधवार को हिंसा पर चर्चा हुई और अमित शाह ने जवाब दिया. गृह मंत्री ने इस दौरान विपक्ष के हर हमले का जवाब दिया. इस दौरान उन्होंने दिल्ली पुलिस की पीठ भी थपथपाई. अमित शाह ने कहा कि दिल्ली पुलिस ने 36 घंटे के अंदर दिल्ली में हिंसा रोकी. उन्होंने कहा कि हिंसा में जो भी दोषी उसको बख्शा नहीं जाएगा. गृह मंत्री ने कहा कि दिल्ली में हिंसा फैलाने के लिए यूपी से 300 लोग आए थे.


Leave a Reply